जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अपनी पहली वर्षगांठ से पहले राज्य के कर्मचारियों और पेंशनधारियों का महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ा दिया है। राज्य सरकार के वित्त विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए इस वृद्धि की घोषणा की। वित्त विभाग के अनुसार, 5वें वेतनमान के लिए महंगाई भत्ते को 12 फीसदी से बढ़ाकर 455 फीसदी किया गया है, जबकि 6वें वेतनमान के लिए इसे 7 फीसदी बढ़ाकर 246 फीसदी कर दिया गया है।
यह वृद्धि 1 जुलाई 2024 से प्रभावी मानी जाएगी। इससे पहले, सरकार ने जून में डीए बढ़ाने का आदेश जारी किया था और दिवाली के अवसर पर सातवें वेतनमान के तहत कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ाया था, जिसके बाद उनका डीए 53 फीसदी हो गया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस बढ़ोतरी से राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को आर्थिक राहत मिलेगी, और यह कदम भजनलाल सरकार के कर्मचारी-friendly पहल के रूप में देखा जा रहा है।
दिल्ली पोस्टर वार ने राजनीतिक माहौल को गरमाया : सियासत के केंद्र में राहुल गांधी
सरकार बनने के बाद सीवर ओवरफ्लो की शिकायतों पर सबसे पहले होगा काम : केजरीवाल
ट्रंप ने रोकी विदेशी मदद, सिर्फ दो देशों को दी छूट, यूक्रेन के लिए बड़ी 'टेंशन'
Daily Horoscope