जयपुर। उद्योग व राजकीय उपक्रम मंत्री परसादी लाल मीणा ने औद्योगिक प्रतिष्ठानों से विराट केनवासी सोच के साथ आगे आते हुए प्रदेश में सीएसआर गतिविधियों को विस्तारित व संचालित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में बेहतर औद्योगिक वातावरण तैयार करने जा रही है जिससे प्रदेश में अधिक से अधिक औद्योगिक निवेश व रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उद्योग मंत्री मीणा मंगलवार को होटल मैरियट में आयोजित तीसरे सीएसआर समिट और अवार्ड सेरेमनी समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने 17 कंपनियों/संस्थाओं को सीएसआर पुरस्कारों का वितरण और एनजीओ बाॅक्स के भौमिक शाह ने सीएसआर प्रस्तुत की जिसे अतिथियों द्वारा जारी किया गया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सामाजिक दायित्व के क्षेत्र में टाटा बिडला का नाम और पहचान है उसी तरह के काम और पहचान प्रदेश के अन्य औद्योगिक प्रतिष्ठानों वेदान्ता, हीरो होण्डा, जिंदल व अन्य कंपनियों की होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कंपनियां आगे आकर टाटा बिडला की तरह स्थाई पहचान के काम कराएं। उन्होंने कहा कि सीएसआर गतिविधियों के संचालन के लिए कंपनियां स्वायत्त है और स्वविवेक से संचालित कर रही है ऐसे में ठोस विकास के कार्य, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, गौशालाओं आदि के लिए किए जाएंगे तो अधिक से अधिक प्रदेशवासियों तक सुविधाएं पहुचेंगी।
तिहाड़ जेल से बाहर आए सीएम केजरीवाल, कोर्ट से इन शर्तों पर मिली है जमानत
बेंगलुरु-तिरुपति राजमार्ग पर भीषण हादसा, आठ की मौत, कई घायल
ज्ञानवापी मामले में तहखाने की छत पर नमाज रोकने से अदालत का इनकार
Daily Horoscope