• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान करें बेहतर व्यवस्थाएं: मुख्य सचिव

जयपुर। मुख्य सचिव डी.बी गुप्ता ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) के दौरान ट्रैफिक सहित सभी व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से करने के निर्देश दिए ताकि आम लोगों को कोई असुविधा नहीं हो। गुप्ता बुधवार को शासन सचिवालय में विभिन्न विभागों एवं आयोजकों के साथ बैठक में व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे।

मुख्य सचिव ने कहा कि जेएलएफ की लोकप्रियता साल दर साल बढ़ती जा रही है। यह अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का आयोजन बन चुका है जहां देश-विदेश से साहित्य प्रेमियों का हुजूम उमड़ता है उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं आयोजकों का दायित्व है कि फेस्टिवल में पहुंचने वाले साहित्य प्रेमियों की सुविधाओं के साथ आमजन का भी पूरा ख्याल रखें। आयोजन स्थल पर सुरक्षा, चिकित्सा, फायर ब्रिगेड सहित सभी जरूरी व्यवस्थाएं माकूल हो। साथ ही आयोजन की वजह से आमजन को कोई असुविधा का सामना नहीं करना पड़े, इसके समुचित इंतजाम किए जाए।

गुप्ता ने फेस्टिवल में पहुंचने वाले लोगों की संख्या को मद्देनजर रखते हुए कुछ सेशन अन्य स्थानों पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए । उन्होंने अतिविशिष्ट मेहमानों के आगमन के समय विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जेएलएफ आयोजन स्थल जयपुर की व्यस्तम सड़क सवाई रामसिंह रोड़ पर स्थित है। इसलिए ट्रैफिक व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें। अनावश्यक वाहन सड़क पर नहीं रुके और वाहनों की आवाजाही सुचारू बनाए रखना सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Better arrangements during Jaipur Literature Festival: Chief Secretary
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jlf 2019, chief secretary d b gupta, jaipur literature festival, arrangements, chief secretary, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved