जयपुर। श्रम राज्य मंत्री एवं टोंक जिले के प्रभारी टीकाराम जूली ने मंगलवार को टोंक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम प्रथम स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति के बारे में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं से आमजन को लाभांवित करें। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रभारी मंत्री को जिला कलेक्टर आर.सी.ढेनवाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में बीस सूत्री कार्यक्रम में 10 रेटिंग बिन्दुओ में अ श्रेणी एवं 2 में डी श्रेणी प्राप्त है। प्रभारी मंत्री ने संतोष व्यक्त करते हुए बीस सूत्री कार्यक्रम के जिन बिन्दुुओं में लक्ष्य अर्जित करना शेष है,उनमें विशेष प्रयास कर लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए।
कपिल सिब्बल ने कांग्रेस छोड़ी, सपा के समर्थन से राज्यसभा का नामांकन भरा
केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह ने नीतीश से मतभेद को नकारा, कहा, 'भाजपा, जदयू का रिश्ता पुराना'
एनआईए ने यासीन मलिक को मौत की सजा देने का किया अनुरोध
Daily Horoscope