जयपुर। चकाचोंध रौशनी के बीच सुफीयाने गानों की धुनों पर खूबसूरत मॉडल्स ने फैशन के तिल्सिम को रैंप पर सरोबार किया। मॉडर्न, ट्रेडिशन और सेमि ट्रेडिशन ग्लेमर्स परिधानों में सजी मॉडल्स ने जमीं पर सितारों की चमक बिखेरी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कुछ ऐसा ही दिलकश नजारा था राजस्थान के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित ब्यूटी पैजेंट एलीट मिस राजस्थान 2019 के छठे संस्करण के भव्य फिनाले का। आश्रम मार्ग पर स्थित होटल मेरियट में मंगलवार को आयोजित हुए इस भव्य कार्यक्रम में एलीट मिस राजस्थान 2019 का खिताब जोधपुर की दीपाली नरुका ने जीता।
वहीं फर्स्ट रनरअप और सेकंड रनरअप के ताज जयपुर की सिमरन कौर और उदयपुर की दीया मेहता ने अपने नाम किए। इस मौके पर मुख्य अतिथि मंत्री अशोक चांदना, फर्स्ट इंडिया चैनल के सीएमडी जगदीश चंद्रा, इंटरनेशनल ख्याति प्राप्त बॉलीवुड एस्ट्रोलॉजर महेश बांग और डॉ. सीमा मिढ़ा ने मॉडल्स को पैजेंट से नवाज़ा।
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
फिल्म निर्माता केसी बोकाडिया ने यमुना अथॉरिटी के सीईओ से की मुलाकात, फिल्म सिटी को लेकर हुई चर्चा
Daily Horoscope