जयपुर। प्रदेश के महानिदेशक पुलिस कपिल गर्ग ने पुलिस अधिकारियों को सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आमजन से अच्छा व्यवहार करने के साथ ही उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये हैं। उन्होंने आमजन की अपेक्षाओं के अनुरूप बेहतरीन कानून व्यवस्था बनाये रखने के साथ ही प्रभावी सुनवाई व्यवस्था और अपराधियों के विरुद्ध त्वरित व प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गर्ग शनिवार को सुबह पुलिस मुख्यालय में आयोजित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने पुलिस मुख्यालय के विभिन्न अनुभागों के अतिरिक्त महानिदेशकों द्वारा किये गये प्रस्तुतिकरणों का अवलोकन किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर कार्ययोजना बना कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।
कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता बरतें
महानिदेशक ने कहा कि आमजन का मित्र बनकर पुलिस बेहतर सहयोग लेने के साथ ही पुलिस के प्रति आमजन का विश्वास बढ़ा सकती है। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों विशेष रूप से महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों आदि के प्रति संवेदनशीलता से व्यवहार कर उनकी शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कानून हाथ में लेने वालों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही करने की आवश्यकता प्रतिपादित की।
साइबर क्राईम की रोकथाम हेतु कार्ययोजना
गर्ग ने अपराधों की रोकथाम के साथ ही अपराधियों की धरपकड़ के लिए तकनीकी का समुचित उपयोग पर बल दिया। उन्होंने कहा कि साइबर क्राईम की रोकथाम व साइबर अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए विशेष कार्ययोजना बनाई जाए।
पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दी बधाई
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने चिकित्सा सहायता की फाइल पर किया पहला हस्ताक्षर
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए फिल्म इंडस्ट्री के सितारे
Daily Horoscope