• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

SI भर्ती 2021 पर संग्राम जारी: हनुमान बेनीवाल ने PM मोदी से मांगा समय, RPSC के पुनर्गठन का दबाव

Battle continues on SI Recruitment 2021: Hanuman Beniwal asked for time from PM Modi, pressure to reorganize RPSC - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजस्थान में पुलिस उप-निरीक्षक (SI) भर्ती 2021 में कथित धांधली और राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की कार्यप्रणाली पर उपजा जनाक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने आज बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का समय मांगा है। बेनीवाल ने कहा कि 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री से मिलकर इस भर्ती घोटाले की गंभीरता से अवगत कराएगा, और इसके साथ ही RPSC के पुनर्गठन सहित अन्य महत्वपूर्ण मांगों पर भी चर्चा करेगा। हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान की भजनलाल सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, "राज्य की भजनलाल सरकार भलीभांति जानती है कि यदि यह मामला प्रधानमंत्री तक गया, तो उनकी कुर्सी हिल सकती है।" उन्होंने सरकार को 'धनी-धोरी' रहित बताते हुए आरोप लगाया कि जब मंत्री की पोती तक नकल करते हुए पकड़ी जाती है और सरकार आंख मूंदे बैठी रहती है, तो यह साफ है कि सरकार की नीयत और दिशा दोनों संदिग्ध हैं। यह बयान ऐसे समय में आया है जब राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता को लेकर युवाओं में भारी गुस्सा है।
मीडिया से बातचीत में बेनीवाल ने कहा कि जब तक पिछली भर्तियों की प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से पूरी नहीं हो जाती, तब तक नई परीक्षाएं आयोजित करना सरासर अनुचित है। उन्होंने RAS मुख्य परीक्षा और प्रथम श्रेणी शिक्षक भर्ती की तिथियां बढ़ाने की मांग की, खासकर तब जब UGC NET की परीक्षा भी निकट है। उनका कहना है कि सरकार को तारीखें आगे बढ़ाकर विद्यार्थियों को राहत देनी चाहिए।
RPSC के नवनियुक्त अध्यक्ष डीजीपी यू आर साहू को बेनीवाल ने एक "सुलझा हुआ व्यक्ति" बताया और उनकी तारीफ की कि उन्होंने पहले भी भर्ती रद्द करने की सिफारिश की थी। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि "यह हमारी आंशिक जीत नहीं है – हमारी लड़ाई का एक ही लक्ष्य है: पूर्ण न्याय और दोषियों को सजा।" इसका मतलब है कि जब तक SI भर्ती 2021 रद्द नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा।
वोकेशनल शिक्षकों के आंदोलन पर प्रतिक्रिया देते हुए बेनीवाल ने कहा कि उनका आंदोलन भले ही अलग हो, लेकिन RLP उनके साथ है। उन्होंने जल्द ही उनके प्रतिनिधिमंडल की केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री श्री जयंत चौधरी से मुलाकात करवाने का आश्वासन भी दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Battle continues on SI Recruitment 2021: Hanuman Beniwal asked for time from PM Modi, pressure to reorganize RPSC
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hanuman beniwal, si bharti 2021, rpsc, rashtriya loktantrik party, pm narendra modi, brahma lal sharma, rasexam, vocational teachers, protest, rajasthan politics, bhrashtachar, paperleak, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved