|
जयपुर। राजस्थान में पुलिस उप-निरीक्षक (SI) भर्ती 2021 में कथित धांधली और राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की कार्यप्रणाली पर उपजा जनाक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने आज बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का समय मांगा है। बेनीवाल ने कहा कि 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री से मिलकर इस भर्ती घोटाले की गंभीरता से अवगत कराएगा, और इसके साथ ही RPSC के पुनर्गठन सहित अन्य महत्वपूर्ण मांगों पर भी चर्चा करेगा।
हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान की भजनलाल सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, "राज्य की भजनलाल सरकार भलीभांति जानती है कि यदि यह मामला प्रधानमंत्री तक गया, तो उनकी कुर्सी हिल सकती है।" उन्होंने सरकार को 'धनी-धोरी' रहित बताते हुए आरोप लगाया कि जब मंत्री की पोती तक नकल करते हुए पकड़ी जाती है और सरकार आंख मूंदे बैठी रहती है, तो यह साफ है कि सरकार की नीयत और दिशा दोनों संदिग्ध हैं। यह बयान ऐसे समय में आया है जब राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता को लेकर युवाओं में भारी गुस्सा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मीडिया से बातचीत में बेनीवाल ने कहा कि जब तक पिछली भर्तियों की प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से पूरी नहीं हो जाती, तब तक नई परीक्षाएं आयोजित करना सरासर अनुचित है। उन्होंने RAS मुख्य परीक्षा और प्रथम श्रेणी शिक्षक भर्ती की तिथियां बढ़ाने की मांग की, खासकर तब जब UGC NET की परीक्षा भी निकट है। उनका कहना है कि सरकार को तारीखें आगे बढ़ाकर विद्यार्थियों को राहत देनी चाहिए।
RPSC के नवनियुक्त अध्यक्ष डीजीपी यू आर साहू को बेनीवाल ने एक "सुलझा हुआ व्यक्ति" बताया और उनकी तारीफ की कि उन्होंने पहले भी भर्ती रद्द करने की सिफारिश की थी। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि "यह हमारी आंशिक जीत नहीं है – हमारी लड़ाई का एक ही लक्ष्य है: पूर्ण न्याय और दोषियों को सजा।" इसका मतलब है कि जब तक SI भर्ती 2021 रद्द नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा।
वोकेशनल शिक्षकों के आंदोलन पर प्रतिक्रिया देते हुए बेनीवाल ने कहा कि उनका आंदोलन भले ही अलग हो, लेकिन RLP उनके साथ है। उन्होंने जल्द ही उनके प्रतिनिधिमंडल की केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री श्री जयंत चौधरी से मुलाकात करवाने का आश्वासन भी दिया।
ईरान ने कतर में अमेरिकी अल-उदीद एयरबेस पर दागीं मिसाइलें, एयर डिफेंस सिस्टम ने टाला बड़ा नुकसान; एयर इंडिया ने मिडिल ईस्ट की उड़ानें कीं रद्द
अमेरिकी हमले के बाद ईरान का कड़ा रुख, परमाणु ऊर्जा एजेंसी से संबंध तोड़ने पर विचार
कांग्रेस नेता ने औरंगजेब को बताया ‘पवित्र व्यक्ति’, अबू आजमी बोले- ‘संविधान में कर दो बदलाव, मुस्लिमों का बोलना मना है’
Daily Horoscope