• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन 10 जून को, कार्यकर्ताओं ने दोहराई वचनबद्धता

baran news : Enlightened citizen conference in Baran June 10, discussions on preparedness in BJP meeting - Baran News in Hindi

बारां। प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार नए भारत का निर्माण संवाद एवं सहभागिता को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिला मुख्यालय पर 10 जून को प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर रविवार को दोपहर बाद जिला प्रमुख आवास पर जिला भाजपा की एक बैठक की गई।

भाजपा मीडिया विभाग के जिला प्रमुख राजेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन को अत्यधिक सफलतापूर्वक आयोजन किए जाने का संकल्प दोहराते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी वचनबद्धता दोहराई है। बैठक के मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम नारायण गालव ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से इस सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आम जन की पार्टी है, इसलिए आवश्यकता है कि देश के प्रत्येक जन, प्रत्येक जाति, प्रत्येक वर्ग तक पार्टी पहुंचे और उनके बीच हमारे संवाद के लिए कई कार्यक्रम हों। वह राष्ट्र निर्माण की दृष्टि से अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकें।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राजेंद्र नागर ने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य यह भी है कि भाजपा संगठन और नेतृत्व को प्रबुद्धजनों का साथ मिले। प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन की आयोजन समिति के जिला संयोजक प्रमोद शर्मा ने सम्मेलन की व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के संदर्भ में प्रकाश डालते हुए संदर्भित समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी।

बैठक में बारां-अटरू विधायक रामपाल मेघवाल ने कहा कि देश में विविधता और विषमता होने के बाद भी हम सभी एक सोच और एक डोर से बंद कर एक पथ पर आगे बढ़ते हुए राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभा रहे हैं, ताकि संसार में सशक्त भारत अपने गौरव की गाथा के लिए जाना जा सके। प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन 10 जून को शाम 5 बजे अस्पताल के सामने संस्था धर्मादा धर्मशाला में होगा। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए 31 मई को सर्राफा बाजार घंटाघर के समीप चतुर्भुज नाथ मंदिर परिसर में सभी 35 व्यापारिक संगठनों की बैठक भी होगी।
बैठक में वरिष्ठ नेता प्रेम नारायण सोनी, ब्रह्मानंद शर्मा, जय नारायण हल्दिया, तारा चंद गुर्जर, महावीर नामा, सुशील पंजाबी, ओम प्रकाश मित्तल, प्रमोद मीणा, राधेश्याम बैरवा, सुरेश गोयल, कन्हैया लाल चित्तौड़ा, रामलाल मेहता, रुद्र प्रताप सिंह, योगेश बाटा, अशफाक भाई, ओम चक्रवर्ती मिथुन, शुजाउद्दीन, मुकेश अजमेरा, महेंद्र सिंह हाड़ा, रामपाल मीणा, ब्रजराज सिंह, श्याम वैष्णव, धर्मेंद्र भार्गव, जगदीश नरवल, सुनील रावल, हरिशंकर मीणा, रविंद्र राज मीणा सहित अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-baran news : Enlightened citizen conference in Baran June 10, discussions on preparedness in BJP meeting
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: baran news, enlightened citizen conference in baran, bjp meeting in baran, baran-atru mla rampal meghwal, baran bjp, baran hindi news, baran latest news, rajasthan hindi news, rajasthan bjp, जयपुर समाचार, राजस्थान समाचार, राजस्थान भाजपा, बारां-अटरू विधायक रामपाल मेघवाल, प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन बारां, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, baran news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved