जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को उनके जिलो में स्थित राजकीय चिकित्सा संस्थानों एवं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में सूचीबद्ध निजी चिकित्सालयों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिये हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सराफ ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियो को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की भावना के अनुरूप इस योजना के पात्र व्यक्तियों का इसका पूर्ण लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्हांेने कहा कि निजी चिकित्सालयों में इस योजना के निर्धारित प्रावधानांे की अनुपालना सुनिश्चित कराया जाना भी आवश्यक हैं।
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि इस योजना में अब तक 1101 करोड़ रूपये राशि के कुल 19 लाख 64 हजार क्लेम्स प्रस्तुत किये जा चुके हैं। तथा योजना से 17 लाख 74 हजार मरीजों को लाभान्वित किया जा चुका है। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बीमा कम्पनी को प्रस्तुत क्लेम्स का भी समयबद्ध निस्तारण करने की आवश्यकता प्रतिपादित की। उन्होंने कहा कि निजी चिकित्सालयों की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से संबंधित समस्याओं का भी समयबद्ध निस्तारण किया जाये।
सराफ ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों, संयुक्त निदेशकों एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को निर्धारित प्रावधानो के अनुसार राजकीय चिकित्सा संस्थानो का निरीक्षण करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण की रिपोर्ट निदेशालय में प्रस्तुत करने के साथ ही निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों का यथासम्भव मौके पर ही निस्तारित किया जाये। अन्य कमियों का निस्तारण होने तक उनका फोलोअप किया जाये।
यूपी में आतंकी गिरफ्तार, नूपुर शर्मा को मारने की मिली थी जिम्मेदारी
लेखक सलमान रुश्दी पर पश्चिमी न्यूयॉर्क में व्याख्यान से पहले हमला
क्रिप्टो-करेंसी में काम करने वाली कंपनियों के खिलाफ ईडी की कार्रवाई
Daily Horoscope