जयपुर। खराब एवं बंद बिजली मीटरों को बदलने में हो रहे विलंब को दूर करने एवं इस कार्य को तेज गति से पूरा करने के लिए जयपुर डिस्कॉम ने स्पष्ट प्रक्रिया निर्धारित कर संबंधित अधिकारियों को इस प्रक्रिया का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जयपुर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक आर.जी. गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान के तहत लॉस रिडक्शन प्रोग्राम के बेहतर क्रियान्वयन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सभी 11 केवी फीडर्स पर फीडर इंचार्ज की नियुक्ति कर दी गई है और खराब एवं बंद मीटरों को बदलने एवं मीटर रीडिंग लाने की जिम्मेदारी भी उनको दी गई है। उन्होंने बताया कि खराब एवं बंद मीटरों को शीघ्र बदलने से विद्युत की वास्तविक खपत का सही आंकलन होगा, जिससे निगम के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही मीटर एवं बिल से संबंधित उपभोक्ताओं की शिकायतों का भी निस्तारण हो जाएगा।
कनिष्ठ अभियंता द्वारा फीडर इंचार्ज को जारी किए किए गए मीटर परिवर्तन आदेश (एमसीओ) के अनुसार मीटर बदलने के कार्य की प्रगति की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाएगी। बदले गए मीटरों के मीटर परिवर्तन आदेशों (एमसीओ) को कनिष्ठ अभियन्ता द्वारा सब-डिविजन कार्यालय में तुरंत भेजना सुनिश्चित करना होगा, ताकि उपभोक्ता के बिलिंग रिकॉर्ड में उसकी एंट्री कर उसको सही बिल जारी हो सके।
अफगानिस्तान में 6.6 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली, जयपुर, गाजियाबाद, कश्मीर समेत कई जगह महसूस हुए भूकंप के झटके
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
पंजाब पुलिस ने भगोड़े अमृतपाल सिंह की जारी की कुछ तस्वीरें..यहां देखे
Daily Horoscope