जयपुर। प्रदेशवासी 1 जून से आयुर्वेदिक, होम्योपैथी एवं यूनानी चिकित्सकों की भी परामर्श सेवायें विभागीय टोल फ्री नम्बर 104 व 108 डायल कर प्राप्त कर सकते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने बताया कि परामर्श सेवाएं देने वाले चिकित्सकों व अन्य स्टाफ को प्रशिक्षित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि यूनानी चिकित्सकों की सलाह प्रात: 8 से 11 बजे, होम्योपैथिक चिकित्सक सलाह प्रात: 11 से दोपहर 2 बजे और आयुर्वेदिक चिकित्सा सलाह दोपहर 2 से सायं 6 बजे तक ली जा सकेंगी।
सराफ ने बताया कि प्रशिक्षित चिकित्सक आमजन को विभिन्न बीमारियों से संबंधित सलाह देंगे। साथ ही आवश्यकतानुसार नजदीकी आयुष औषधालय के बारे में भी आवश्यक जानकारी देंगे।
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि इंट्रीगेटेड एम्बूलेंस सेवा के तहत टोल फ्री नम्बर 104 व 108 पर आपातकालीन एम्बूलेंस सेवायें उपलब्ध करायी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि टोल फ्री नम्बर पर भ्रूण लिंग जांच या जबरन गर्भपात की सूचना एवं अन्य शिकायत भी दर्ज करवायी जा सकती है। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी एवं एलोपैथी चिकित्सकीय परामर्श सेवायें भी इस नम्बर पर डायल कर प्राप्त की जा सकती हैं।
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : यूपी पुलिस अतीक अहमद को लेकर नैनी जेल पहुंची
आरक्षण विवाद: बंजारों ने येदियुरप्पा के घर पर किया पथराव
पंजाब में गिरफ्तार खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का गनमैन
Daily Horoscope