• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कथक कलाइडोस्कोप ने मन मोह लिया शहरवासियों का

Awesome people greeted by a spectacular presentation Kathak Kalidoscope - Jaipur News in Hindi

जयपुर। जवाहर कला केंद्र (जेकेके) के रंगायन में आज पुणे की प्रोफेशनल कथक नृत्यांगना, नयनतारा परपिया द्वारा ‘कथक कलाइडोस्कोप‘ के तहत कथक नृत्य का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। नयनतारा एवं त्रिधारा समूह द्वारा जयपुर में पहली बार आयोजित 90 मिनट की इस मनमोहक प्रस्तुति को जयपुरवासियों ने बेहद पंसद किया। पारम्परिक रचनाओं पर आधारित एकल एवं सामूहिक नृत्य प्रस्तुतियों के जरिए कलाकारों ने दर्शकों को कथक के विभिन्न रंगों का अहसास कराया। कार्यक्रम की शुरूआत ‘राम भजन‘ से हुई। दशहरे के विषेष अवसर पर भगवान राम की स्तुति पर आधारित यह ‘भक्ति रस‘ की प्रस्तुति थी। इसमें राग यमन और रूपक ताल में ‘श्री रामचंद्र कृपालु भजमन‘ और ‘रघुपति राघव राजा राम‘ की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद ‘तीन ताल‘ में कथक के तकनीकी पक्ष की शानदार प्रस्तुति की गई। इसके तहत नयनतारा द्वारा विलम्बित लय पर एकल प्रस्तुति में कथक नृत्य के विभिन्न कलात्मक पक्ष जैसे ठाट, आमद, उठान, परनआमद, तिहाई आदि पेश किये गये। इसके पष्चात् उन्होंने मध्य लय में ‘तीसरा जाति‘ की प्रस्तुति की। इसके ‘द्रुत लय‘ में उनकी मंडली भी शामिल हुई। इसके बाद उन्होंने भारतीय शास्त्रीय नृत्य की भावपूर्ण शैली ‘अभिनय‘ की प्रस्तुति दी। ‘अभिनय‘ की यह प्रस्तुति ‘झूलत राधे नवल किशोर‘ बन्दिश राग ‘देश‘ और रूपक ताल पर आधारित थी। इसकी रचना स्वर्गीय पंडित बिंदादीन महाराज जी द्वारा की गई थी। इस प्रस्तुति में राधा और कृष्ण को रत्नों से जड़े झूले पर बैठा दर्शाया गया। इस आलौकिक जोड़े को देख उनकी सभी सखियां पूर्णतया प्रफुल्लित हो जाती है। ‘तराना‘ के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ। राग ‘रागेश्री‘ और ‘तीन ताल‘ पर आधारित इस कार्यक्रम में कलाकारों ने अत्यधिक तेज गति से पैरों का उपयोग करते हुए ‘चक्कर‘ की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस आयोजन में अन्य कलाकारों में सामह कोचर, अनुष्का गहलोत, पूजा भट्टाड और पायल विग शामिल थी। इसमें हार्मोनियम और गायन पर मनोज देसाई, तबला में चारूदत्ता फडके, सारंगी पर संदीप मिश्रा, बांसुरी पर अश्विनी शर्मा और पढंत और गायन पर डॉ. पूर्वा शाह ने संगत की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Awesome people greeted by a spectacular presentation Kathak Kalidoscope
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, jaipur news, jkk, spectacular presentation kathak kalidoscope in jaipur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved