• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अवार्ड जारी सोलर पावर प्लांटों की हो शीघ्र स्थापना : चेयरमैन डिस्काॅम्स

Award issued solar power plants should be established soon: DISCOMS Chairman - Jaipur News in Hindi

- कुसुम- सी योजना में हुई प्रगति की समीक्षा


जयपुर।
डिस्काॅम्स चेयरमैन एवं जयपुर विद्युत वितरण निगम की प्रबन्ध निदेशक आरती डोगरा ने कुसुम-सी योजना के तहत सौलर पावर प्लांट स्थापित करने के लिए जारी किए गए अवार्ड के उपरान्त सभी आवश्यक कार्यवाहियां पूर्ण कर शीघ्र सोलर पावर प्लांटों की स्थापना के निर्देश दिए हैं।

डिस्काॅम चेयरमैन आरती डोगरा जयपुर डिस्काॅम क्षेत्र में लगाए जा रहे इन प्लांटों की प्रगति की मंगलवार को विद्युत भवन के कान्फेन्स हाॅल में डिस्काॅम अधिकारियों व वेण्डरों के साथ समीक्षा कर रही थी। बैठक में अवार्ड जारी करने के बाद भी पीपीए नही करने वाले वेण्डर्स से एक-एक कर उनको अवार्ड किए गए प्लांट को स्थापित करने की दिशा में अब तक हुई प्रगति एवं उनकी स्थापना में आ रही बाधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि दिक्कतों को दूर करते हुए सोलर पावर प्लांटों की शीघ्र स्थापना की जाए। उन्होंने कहा कि कुसुम-सी योजना में डिस्काॅम के सब- स्टेशन के पास ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांटों को शीघ्र स्थापित करना बहुत आवश्यक है ताकि किसानों को दिन के समय कृषि कार्य के लिए सौर ऊर्जा की उपलब्धता हो सके।

डिस्काॅम चेयरमैन ने कहा कि सोलर पावर प्लांट स्थापित करनें के लिए सभी आवश्यक फारमेलिटी को पूर्ण कर पावर परचेज एग्रीमेन्ट करने की कार्यवाही शीघ्र की जाए। इसके तहत बीजी, एसपीवी, प्लांट के लिए भूमि की उपलब्धता आदि के मुद्दों का शीघ्र समाधान कर पीपीए करने की कार्यवाही की जाए। बैठक में उपस्थित वेण्डर्स ने आश्वस्त किया कि अतिरिक्त प्रयास करके शीघ्र सोलर पावर प्लांट स्थापित करने की कार्यवाही की जाएगी।

राज्य सरकार की मंशा के अनुरुप किसानों को दिन के समय कृषि कार्य हेतु बिजली उपलब्ध करवाने के लिए जयपुर डिस्काॅम द्वारा कुसुम-सी योजना के तहत पूर्व में 693 मेगावाट के 278 सोलर पावर प्लांटों की स्थापना के लिए टेण्डर जारी किए गए थे। इन प्लांटों की शीघ्र स्थापना के लिए डिस्काॅम द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है। इसके साथ ही 207 मेगावाट के 72 प्लांटों की स्थापना के लिए भी जयपुर डिस्काॅम द्वारा नए टेण्डर जारी किए गए हैं।

बैठक में निदेशक तकनीकी एस.एस.नेहरा, मुख्य लेखा नियंत्रक ए.के.जोशी, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता पीपीएम आर.के.शर्मा, अधीक्षण अभियन्ता कुसुम ए.के.बटवाड़ा सहित बड़ी संख्या वेण्डर उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Award issued solar power plants should be established soon: DISCOMS Chairman
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, discoms chairman, and jaipur vidyut vitran nigam, managing director, aarti dogra, kusum-c scheme\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved