जयपुर, । लगातार 30 घंटे, 425 से ज्यादा नग्में और 150 से अधिक संगीतकार आज गुलाबी नगरी को सुर-माला से सजायेंगे। जहां बॉलीवुड के शो-मैन राज कपूर के 100वें जन्मदिन पर उनको ट्रिब्यूट देते हुए उनके सदाबहार तरानों को पूरा शहर गुनगुनाएगा।
मौका होगा रोटरी क्लब जयपुर क्राउन और रोटरी क्लब जयपुर उड़ान की ओर से संगीतमय सुरमला 'आवारा हूं' कार्यक्रम के भव्य आयोजन का। इस कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों के बारे में इवेंट चेयरमैन रोटेरियन विशाल गुप्ता ने बताया कि 14 दिसंबर, शनिवार की सुबह 11 बजे से कार्यक्रम का आरम्भ होगा जिसके बाद रविवार शाम 7 बजे तक कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम को सुरमई बनाने के लिए गेस्ट सिंगर इंडियन आइडल फाइनलिस्ट पियूष पंवार खास होंगे जिनके साथ ही जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, ग्वालियर और दिल्ली से लगभग 150 सिंगर्स अपनी आवाज़ का जादू बिखेरते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद मंजू शर्मा, विधायक कालीचरण सराफ, नगर निगम जयपुर हेरिटेज मेयर कुसुम यादव और डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावत के साथ ही रोटरी क्लब के गणमान्य डीजी राखी गुप्ता, पीडीजी अशोक गुप्ता, अजय काला एवं अन्य लोग उद्घाटन सत्र में शिरकत करेंगे। इस दौरान जयपुर म्यूज़िक लवर्स के साथ ही रोटरी क्लब 3056 डिस्ट्रिक्ट के 3000 से ज्यादा रोटेरियन सम्मिलित होंगे।
दिल्ली पोस्टर वार ने राजनीतिक माहौल को गरमाया : सियासत के केंद्र में राहुल गांधी
सरकार बनने के बाद सीवर ओवरफ्लो की शिकायतों पर सबसे पहले होगा काम : केजरीवाल
ट्रंप ने रोकी विदेशी मदद, सिर्फ दो देशों को दी छूट, यूक्रेन के लिए बड़ी 'टेंशन'
Daily Horoscope