जयपुर। मुख्यमंत्री के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान शुद्ध आहार मिलावट पर वार के तहत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण इकबाल खान के निर्देशन में अतिरिक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियत्रण पंकज ओझा के सुपरविजन में अलवर स्थित मीनाक्षी ट्रेडिंग कंपनी की प्राप्त शिकायत पर कार्यवाही करते हुए फर्म का निरीक्षण किया गया, जिसमें 4 ब्रांड का लगभग 2000 लीटर एक्सपायर्ड तेल सीज किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिलावट विरोधी अभियान के अंतर्गत, अलवर स्थित मीनाक्षी ट्रेडिंग कंपनी पर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में कंपनी द्वारा स्टोर किए गए 2000 लीटर एक्सपायर्ड तेल और वनस्पति को सीज किया गया, जिसे बाजार में बेचने की योजना थी। अगर यह तेल बाजार में पहुंच जाता, तो यह जनता के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न कर सकता था।
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मौके से तीन प्रकार के खाद्य तेलों के नमूने भी लिए, जिन्हें लैब में परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। जांच के बाद प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी। इस सफल कार्रवाई में केंद्रीय दल और जिला टीम के कई अधिकारी शामिल थे।
पुतिन ने जमकर की भारत की तारीफ, पीएम मोदी को फिर बताया अच्छा मित्र
पुतिन ने जमकर की भारत की तारीफ, पीएम मोदी को फिर बताया 'अच्छा मित्र'
यूपी विधानसभा उपचुनाव : सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों के जिलों में किया बदलाव
Daily Horoscope