जयपुर। राजापार्क में पंचवटी सर्किल स्थित प्रीतम रेस्टोरेंट पर पुलिसकर्मियों और रेस्टोरेंट कर्मचारियों में मारपीट हो गई। पुलिस शुक्रवार देर रात तक खुले रेस्टोरेंट को बंद करवाने गई थी। घटना की सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंच और मामला शांत करवाया। रेस्टारेंट के मालिक सन्नी सिंह का आरोप है कि रात करीब साढ़े ग्यारह बजे जवाहर नगर थाने की चेतक गाड़ी से पुलिसकर्मी रेस्टोरेंट पर आए और उन्होंने खाना पैक करने को कहा। रेस्टोरेंट का कर्मचारी खाना पैक कर रहा था। कुछ ही देर में पुलिसकर्मी गुस्सा हो गए और गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे। साथ ही उन्होंने रेस्टोरेंट बंद करवाने की धमकी दी। उधर, पुलिसकर्मियों का कहना है कि रेस्टोरेंट देर रात तक खुलने के कारण उसे बंद कराने गए थे। बार-बार कहने के बावजूद मालिक ने रेस्टोरेंट बंद नहीं किया और हाथापाई पर उतर आए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं - हेमा मालिनी
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
राहुल और प्रियंका गांधी निषेधाज्ञा तोड़ने के लिए आतुर हैं : दिनेश प्रताप सिंह
Daily Horoscope