जयपुर । महापौर विष्णु लाटा ने कहा है कि स्मार्ट शौचालय हजारों लोगों की परेशानी दूर करेगा। रविवार को चौमूं पुलिया चौराहे पर नगर निगम द्वारा निर्मित स्मार्ट शौचालय का उद्घाटन करते हुए महापौर लाटा ने कहा कि यहां से प्रतिदिन हजारों यात्री सीकर ,झुंझुनू, चूरू, बीकानेर अन्य क्षेत्रों के लिए रवाना होते हैं और शौचालय के अभाव में उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था। लगभग 50 लाख रुपए की लागत से बना यह स्मार्ट शौचालय उन यात्रियों के साथ स्थानीय लोगों की परेशानी को दूर करेगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि इसके बनने से महिलाओं को विशेष सुविधा मिलेगी अब उन्हें परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा। शौचालय में महिलाओं के लिए पिंक शौचालय और पुरुषों के लिए अलग से शौचालय बनाया गया है। शौचालय परिसर में एटीएम एवं महिला शौचालय के पास में बेबी फीडिंग रूम बनाया गया है।
शौचालय की छत इस प्रकार बनाई गई है कि वहां खड़े यात्रियों के लिए वेटिंग स्टैंड का कार्य करेगी।
इसके बाद महापौर लाटा ने वार्ड 8 में विजयबाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 4 करोड रुपए से ज्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस राशि से इस क्षेत्र में सड़क ,सीवर, पार्क ,सामुदायिक भवन एवं शौचालय का निर्माण करवाया गया है।
इस दौरान भवन निर्माण समिति के चेयरमैन भगवत सिंह देवल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
नोएडा के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से यूपी-एनसीआर में बढ़ेगी कनेक्टिविटी : पीएम मोदी
सोनिया गांधी और राहुल गांधी का गठबंधन जॉर्ज सोरोस के साथ था : प्रल्हाद जोशी
संसद में गतिरोध समाप्त करने के लिए उपराष्ट्रपति से मिलेंगे सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता
Daily Horoscope