जयपुर। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के
अस्थि कलश जयपुर लाया जा रहा है। अस्थि कलश लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष
मदनलाल सैनी एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डाॅ. अरूण चतुर्वेदी
दिल्ली से जयपुर पहुंच रहे हैं। जयपुर एयरपोर्ट से दोनों अस्थि कलश को लेकर
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर पहुंचेगे। इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट से लेकर
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर जगह-जगह अस्थि कलश पर भाजपा पदाधिकारी,
कार्यकर्ता, व्यापारिक संगठन सहित अन्य संगठन एवं आमजनता द्वारा अस्थि कलश
पर पुष्प अर्पित किये जाऐंगे। अस्थि कलश एयरपोर्ट से क्लार्क आमेर, सांसद
मार्ग, दुर्गापुरा पुलिया, टोंक रोड़, लक्ष्मी मंदिर, सहकार मार्ग होते हुये
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर लाएं जाएंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रदेशाध्यक्ष
मदनलाल सैनी ने बताया कि भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी
वाजपेयीजी के अस्थि कलश विसर्जन के लिए 23 अगस्त, 2018 को भाजपा प्रदेश
कार्यालय से प्रातः 09 बजे सड़क मार्ग द्वारा राजस्थान के तीन जगहों के लिए
रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि अस्थिओं का विसर्जन चंबल नदी (कोटा),
पुष्कर सरोवर और बेणेश्वर धाम में किया जाएगा।
पहली अस्थि कलश
यात्रा (कोटा) दिनांक 23 अगस्त, 2018 को भाजपा प्रदेश कार्यालय से प्रातः
09 बजे सांसद ओम बिड़ला अस्थि कलश लेकर कोटा के लिए रवाना होंगे। कार्यालय
से अस्थि कलश वाटिका मोड़, शिवदासपुरा, चाकसू, टोंक जिले के निवाई, टोंक,
भारनी, सांथली, बून्दी जिले के देवली, हिण्डौली, तलाब, बूंदी, वल्लोप, कोटा
जिले में कुन्हाड़ी प्रताप चैराहा, विवेकानन्द चैराह, लाडपुरा, रामपुरा
कोतवाली, सब्जीमंडी, कैथुनीपोल चैराह, दीनदयाल पार्क, सीएडी, रोटरी तिराहा,
दादाबाड़ी छोटा चैराह होते हुये चम्बल मंे विसर्जन के दौरान भाजपा
प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी मौजूद रहेंगे।
अंतरिक्ष में फहराया तिरंगा, पृथ्वी से 30 किलोमीटर दूर मनाई आजादी की 75वीं सालगिरह
कांग्रेस विधायक पानाचंद मेघवाल ने दिया इस्तीफा, जालौर की घटना से थे व्यथित
पीएम मोदी ने इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने पर दिया जोर
Daily Horoscope