• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

खींवसर एवं मण्डावा विधानसभा उप चुनाव 21 अक्टूबर को

Assembly by-election on October 21 - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राज्य में खीवंसर एवं मण्डावा विधानसभा के लिये उप चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे तथा मतगणना 24 अक्टूबर को की जायेगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इन दोनों उप चुनावों के लिये कार्यक्रम घोषित कर दिया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनन्द कुमार ने बताया कि उप चुनाव के लिये अधिसूचना 23 सितम्बर को प्रकाशित की जायेगी और उसी दिन को नामांकन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जायेगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार 30 सितम्बर, 2019 तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किये जा सकेंगे, नामांकन पत्रों की समीक्षा 1 अक्टूबर, 2019 को की जायेगी तथा अभ्यर्थितायें 3 अक्टूबर, 2019 तक वापस ली जा सकेंगी। मतदान दिनांक 21 अक्टूबर, 2019 को होगा तथा मतगणना हेतु 24 अक्टूबर, 2019 निर्धारित की गई है। सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया 27 अक्टूबर, 2019 तक पूर्ण हो जायेगी।

आनन्द कुमार ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मण्डावा में कुल 2,28,201 मतदाता हैं उनमें से 1,18,053 पुरूष मतदाता एवं 1,10,148 महिला मतदाता हैं। इस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2,859 सेवा नियोजित मतदाता हैं। इसके अतिरिक्त इस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 259 मतदान केन्द्र हैं। इसी प्रकार से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र खींवसर में कुल 2,50,180 मतदाता हैं उनमें से 1,30,919 पुरूष मतदाता एवं 1,19,261 महिला मतदाता हैं। इस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 596 सेवा नियोजित मतदाता हैं। इसके अतिरिक्त इस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 266 मतदान केन्द्र हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उप चुनाव से संबंधित सभी तैयारियाॅं पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के साथ ही जिला नागौर एवं जिला झुन्झुनूं में आचार संहिता प्रभावी हो गई है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Assembly by-election on October 21
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief election officer anand kumar, assembly by-election rajasthan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved