• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विधानसभा से 6 विधायकों के निलंबन पर भड़के अशोक गहलोत, बोले- सरकार बहस ही नहीं चाहती

Ashok Gehlot got angry over the suspension of 6 MLAs from the assembly, said- the government does not even want a debate - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस के 6 विधायकों के निलंबन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पक्ष विपक्ष को उकसा रहा है और यह पहली बार देखा गया है कि सरकार खुद बहस से बचने की कोशिश कर रही है।

गहलोत ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा, "सरकार चाहती ही नहीं कि सदन में बहस हो। मैंने अपने राजनीतिक जीवन में पहली बार देखा है कि सत्ता पक्ष खुद विपक्ष को भड़काने का काम कर रहा है। यह नौबत नहीं आनी चाहिए थी।" उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान की इस स्थिति को लेकर देशभर में लोगों के बीच गलत संदेश जा रहा है। विपक्ष की आवाज को दबाना लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं है।
राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को कांग्रेस के छह विधायकों को निलंबित कर दिया गया। आरोप है कि इन विधायकों ने सदन में हंगामा और अनुशासनहीनता की थी। भाजपा सरकार ने इसे सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला बताया, जबकि कांग्रेस ने इसे विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश करार दिया।
पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा, "एक लोकतांत्रिक सरकार में चर्चा और बहस होनी चाहिए, लेकिन यह सरकार विपक्ष को दबाने की कोशिश कर रही है। जो सवाल उठाए जा रहे हैं, उनके जवाब देने की बजाय सत्ताधारी दल विपक्ष को उकसा रहा है।" उन्होंने यह भी कहा कि यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है और सरकार को विपक्ष की भूमिका को स्वीकार करना चाहिए।
कांग्रेस विधायक दल ने इस निलंबन के विरोध में विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है और विपक्ष को सदन में अपनी बात कहने तक नहीं दिया जा रहा। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर गवर्नर से मिलने की योजना बना रही है और कानूनी विकल्पों पर भी विचार कर रही है। अशोक गहलोत ने कहा कि विपक्ष को दबाने की यह राजनीति भाजपा को भारी पड़ेगी और जनता इसका जवाब देगी।
- खासखबर नेटवर्क

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ashok Gehlot got angry over the suspension of 6 MLAs from the assembly, said- the government does not even want a debate
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, ashok gehlot, former chief minister, congress, bjp government, suspension, 6 congress mlas, assembly session, opposition, debate, rajasthan politics, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved