• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

युवाओं का सर्वांगिण विकास जरूरी है- अशोक चांदना

Ashok Chandna said, All round development of youth is necessary - Jaipur News in Hindi

जयपुर। खेल व युवा मामलात तथा रोजगार एवं उद्यमिता राज्य मंत्री अशोक चांदना ने कहा है कि राज्य सरकार युवाओं के सर्वांगिण विकास कि लिए कृत सकंल्प है। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार में कुशल बनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम लिमिटेड के माध्यम से कौशल प्रशिक्षण के अनेक नए अयामाें पर ध्यान केंद्रित गया है।
चांदना शुक्रवार को श्रम, कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विकास द्वारा आयोजित नेशनल समिट मेें बोल रहे थे। इस एक दिवसीय सम्मेलन में विभिन्न राज्यों से विभिन्न कौशल परिषदों, प्रशिक्षण प्लेसमेंट एजेंसियों, संस्थानों आदि के अधिकारियों ने भाग लिया और कौशल विकास कार्यक्रमों, अवसरों और चुनौतियों पर अपनी राय साझा की। शिखर सम्मेलन में राजस्थान और देश के अन्य हिस्सों से आए 350 से अधिक लोगों ने भाग लिया।

उद्यमिता राज्य मंत्री ने इंडिया स्किल्स कॉम्पटिशन, राजस्थान द पोर्टल का लॉन्च भी किया गया (www-indiaskillsrajasthan-com) इस पोर्टल के माध्यम से इच्छुक युवा अपना पंजीयन करा कर स्किलल प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।

इस कार्यक्रम में आरएसएलडीसी द्वारा डीडीयू,-जीकेवाई, ग्रामीण युवा रोजगार एवं उद्यमिता पर समर्पित एक सत्र - CXO Meet का आयोजन भी किया गया, जिसमें विभाग की इस योजना के अंतर्गत युवाओं के बेहतर प्रशिक्षण एवं रोजगार हेतु सुदृढ़ कार्यक्रम के लिए विचार-विमर्श किया गया। इस सत्र में सैक्टर स्किलल काउंसिल से आए प्रतिनिधियों के अतिरिक्त राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए कई प्रशिक्षकों ने भी भाग लिया।

इससे पहले, शासन सचिव श्रम कौशल एवं उद्यमिता विभाग नवीन जैन ने कहा कि नौकरशाही कौशल विकास के क्षेत्र में अमूलचूल परिवर्तन कर इसे और अधिक प्रभावशाली एवं सुदृढ़ बना सकती हैं। उन्हाेंने कहा कि उद्यमिता प्रशिक्षण को विकसित करने के लिए नए रास्ते खोलने की आवश्यकता है। जैन ने कौशल को उन्नत बनाए रखने की आवश्यकता पर भी ध्यान केंद्रित किया और युवा पीढ़ी को और अधिक प्रयास कर नए कौशल सीखने के लिए प्रोत्साहित किया।

डॉ. ललित के पवार, कुलपति, राजस्थान कौशल ILD विश्वविद्यालय, चंद्रशेखर एस, एमडी, केरल एकेडमी फॉर स्किल एक्सीलेंस, मिका तिरोनें, पीएचडी, काउंसलर एजुकेशन एंड साइंस, भारत में फिनलैंड के दूतावास पर कार्यरत अधिकारी तथा डॉ. रवि गुप्ता, एडिटर-इन-चीफ, ईलेट्स टेक्नोमेडिया प्राइवेट लिमिटेड तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उद्घाटन सत्र में शिरकत की।

आयुक्त श्रम विभाग डॉ. समित शर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि हमें अभी भी बुनियादी कौशल जैसे प्लंबिंग, वेल्डिंग, कारपेंटरी आदि की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, निजी क्षेत्र में नौकरियां बहुतायत में हैं, लेकिन संभवत हम कुशल उत्पादन नहीं कर रहे हैं, जैसा कि कई कॉलेजों तथा कौशल केंद्रों पर चल रही अनियमितता से पता चलता हैं। नियमित रूप से किसी स्किल को सीखने को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक है। उन्होंने केंद्रों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी कि जब वे छात्रों को पाठ्यक्रम पूर्णता के प्रमाण पत्र प्रदान करें, तो युवाओं को अपने अर्जित कौशल पर विश्वास होना चाहिए।

इस अवसर पर आयोजित संध्या सत्र में बच्चाें के प्रति हो रही यांतनाओं के विरूद्ध बाल सुरक्षा के प्रयासों को बढावा देने के लिए सेफ चाइल्डहुड अवॉर्ड्स में ममता भूपेश, महिला एवं बाल विकास मंत्री ने शिरकत की। उन्होंने बताया कि सेफ चाइल्डहुड अवॉर्ड्स उन लोगों केे योगदान को स्वीकार करने का एक प्रयास है जो बचपन की रक्षा के लिए अपना योगदान दे रहे हैं।

शुचि शर्मा, सचिव, उच्च तकनीकी शिक्षा, ने उद्योग की मांग और कौशल आपूर्ति पर एक सत्र की अध्यक्षता करते हुए व्यावहारिक शिक्षा पर ध्यान केंद्रित किया और संस्थानों को अधिक व्यावहारिक शिक्षा प्रदान करने की विभाग की योजना का खुलासा किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ashok Chandna said, All round development of youth is necessary
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan, minister of state for sports and youth affairs and employment and entrepreneurship ashok chandna, ashok chandna, chief minister ashok gehlot, rajasthan skill and livelihood development corporation limited, national summit, naveen jain, jaipur news, rajasthan news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved