जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा. भंवर लाल मेघवाल ने पेयजल एवं विधुत अभियंताओं से कहा है कि वे आपसी समन्वय से सुजानगढ तहसील क्षेत्र में पेयजल अभावग्रस्त गांवों में सुचारू पेयजल आपूर्ति करना सुनिश्चित करें। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सामाजिक न्याय मंत्री रविवार को जय निवास, सुजानगढ में आयोजित पेयजल एवं विधुत आपूर्ति संंबंधी बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने आपणी योजना एवं विधुत अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीणों की पेयजल एवं विधुत आपूर्ति संबंधी समस्याओं का तत्काल समाधान कर राहत पहुंचाएं।
उन्होंने कहा कि गांव खेजड़ा, सडू़, कालाधोरा, परावा, करेजड़ा में पीएमसी की पाईप लाईन डालकर सुचारू पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने पेयजल अभियंताओं को निर्देशित किया कि वे गांवों में अवैध पेयजल कनेक्शनों को त्वरित हटाकर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लावें।
सामाजिक न्याय मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जिले में संचालित जल शक्ति अभियान से आम-जन को जोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण, जल बचत एवं जल संवद्र्धन का बढावा देने के सार्थक प्रयास करें। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम के दृष्टिगत दूर-दराज की ढाणियों में पेयजल की समुचित व्यवस्था करें ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी रतनलाल स्वामी, तहसीलदार अमरसिंह, विकास अधिकारी हरीराम चौहान, नायब तहसीलदार (सालासर) श्रवण कुमार, नगर परिषद के बसंत कुमार, विधाधर बेनीवाल, विधुत एवं पेयजल विभाग के अभियंता सहित संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : जयपुर बम ब्लास्ट केस के चारों आरोपी बरी
जज को धमकी मामले में इमरान खान को गैर जमानती वारंट जारी
SCO-NSA बैठक: आतंकवाद, क्षेत्रीय अखंडता पर पाक और चीन को डोभाल का कड़ा संदेश
Daily Horoscope