जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास
पर भारत में अर्जेन्टीना के राजदूत ह्यूगो जेवियर गोबी ने मुलाकात
की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान
एवं अर्जेन्टीना के बीच आपसी सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने
ह्यूगो को बताया कि निवेशकों की सुविधा के लिए राज्य सरकार ने पिछले
ढाई साल में कई नीतिगत फैसले लिए हैं। प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए
राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना (रिप्स-2019), एमएसएमई एक्ट-2019,
राजस्थान इंडस्टि्रयल डवलपमेंट पॉलिसी-2019, सोलर एवं विण्ड पॉलिसी, वन
स्टॉप शॉप प्रणाली जैसी कई महत्वपूर्ण नीतियां एवं कार्यक्रम लागू किए हैं।
इन नीतिगत सुधारों से राजस्थान में उद्यमिता और निवेश के प्रति बेहद
सकारात्मक माहौल बना है। ह्यूगो ने कृषि,
उद्योग, पर्यटन एवं खनन जैसे क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं के बारे में
चर्चा की। उन्होंने बताया कि अर्जेन्टीना की कम्पनियां चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य, सूचना प्रौद्योगिकी, खनन क्षेत्र में लीथियम एवं सिल्वर
एक्सप्लोरेशन तथा इलेक्टि्रक वाहनों की बैटरी निर्माण जैसे क्षेत्रों में
निवेश की इच्छुक हैं।
बैठक में अधिकारियों ने
प्रदेश में पर्यटन, कृषि प्रसंस्करण, कृषि विपणन, कॉन्ट्रेक्ट फार्रि्मंग,
पशुपालन आदि क्षेत्रों में उपलब्ध निवेश की संभावनाओं के बारे में जानकारी
दी। इसके अलावा जैतून, खजूर, अमरूद जैसे फलों के प्रदेश में बढ़ रहे उत्पादन
के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर अर्जेन्टीना
दूतावास से आए एग्रीकल्चर अटैची मारियानो बेहरान एवं वाणिज्य विभाग की
प्रमुख डेनिस प्रेगुइका बोजिक भी उपस्थित थी।
कर्नाटक में एम्स की स्थापना के लिए केंद्र ने दी हरी झंडी
चीनी नागरिकों को धोखाधड़ी से वीजा दिलाने में मदद करने पर कार्ति के दोस्त को ट्रांजिट रिमांड पर भेजा
मप्र: सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर भाजपा-कांग्रेस की अपनी-अपनी ढपली
Daily Horoscope