• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

पीएम किसान निधि योजना - प्रदेश के 55 लाख किसानों में से 17 लाख किसानों के आवेदन बाकी

जयपुर । पीएम किसान निधि योजना का प्रदेश का लाभ सभी पात्र किसानों तक पहुंचे,इसके लिए राज्य सरकार ने कमर कस ली है। मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने शासन सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये इस योजना को लेकर समीक्षा की। बैठक के बाद मुख्य सचिव ने बताया कि पीएम किसान निधि योजना में राज्य के 55 लाख किसान शामिल होंगे।


उन्होंने बताया कि अब तक 38 लाख किसानों ने पीएम किसान निधि योजना के लिए अप्लाई कर दिया है। जबकि 34 लाख किसानों के आवेदन केंद्र सरकार के वेबसाइट पर अपलोड हो गए है। जिसमें से 19.34 लाख आवेदनों का पटवारियों द्वारा सत्यापन कर लिया गया हेै। उन्होंने निर्देश दिए कि शेष लगभग 19 लाख आवेदनों का पटवारी के स्तर पर शीघ्र सत्यापन करवाएं।उन्होंने निर्देश दिए कि तहसीलदार एवं जिला कलक्टर स्तर पर लंबित शेष आवेदनों का भी एक सप्ताह में सत्यापन करें । लेकिन इनमें से आठ से नौ लाख किसानों को आवेदन कमियों के कारण दोबारा से वापस आये है। लेकिन अभी भी प्रदेश के 17 लाख किसानों को पीएम किसान निधि योजना के लिए आवेदन करवाना है।

मुख्य सचिव ने बताया कि 30 जून तक प्रदेश के सभी पात्र किसानों के आवेदन अपलोड हो जायेंगे और उन्हें पीएम किसान निधि योजना का लाभ मिलने लगेगा। उन्होंने बताया कि बार-बार नियम बदलने की वजह से इस योजना में बाधा आ रही थी, लेकिन अब स्थिति अलग है। वहीं कई जिलों ने अच्छा काम भी किया है, जैसे भीलवाड़ा। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जिलों बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू आदि जिलों में दोबारा से मशक्कत करनी होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Applications of 17 lakh farmers out of 55 lakh farmers
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pm kisan nidhi yojna, chief secretary db gupta, jaipur news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved