• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को मिली सफलता, हत्या के मामले में वांछित इनामी बदमाश को दो साथियों सहित पकड़ा

Anti Gangster Task Force got success criminal wanted with reward in murder case arrested along with two associates - Jaipur News in Hindi

जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में 5 महीने पहले दुबई से तस्करी कर लाये गए सोने की रिकवरी के लिए पीट पीट कर एक युवक की हत्या के मामले में पांच महीनो से फरार चल रहे दस हजार के इनामी बदमाश मनोज नेहरा पुत्र जेत सिंह निवासी अलखपूरा बोगन थाना नेछवा जिला सीकर को अजमेर के रूपनगढ़ और इसके दो साथियों सुभाष पुत्र हरलाल व राजेन्द्र पुत्र विद्याधर निवासी अलखपुरा को जयपुर आयुक्तालय के दौलतपुरा थाना क्षेत्र से डिटेन किया है।


अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स व अपराध श्री दिनेश एमएन ने बताया कि दुबई में मजदूरी कर रहे सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में मानासी निवासी महिपाल कड़वासरा और उसका साथी शीशराम निवासी गोड़िया बड़ा को भारत आते समय तस्करों ने सोना देकर दुबई से रवाना किया था। मगर शीशराम भारत आने के बाद गायब हो गया।

इस पर सोना मंगवाने वाले व्यक्तियों ने बदमाश विजय भार्गव उर्फ बिज्जू, सोनू मीणा, मनोज नेहरा, संजू भार्गव व अन्य को सोने की रिकवरी होने पर आधा सोना देने की बात कही। इसके बाद सोना मंगवाने वाले व्यक्तियों व इन बदमाशों ने महिपाल का 10 नवम्बर 2023 को अपहरण कर सोने के बारे में जानने के लिए गंभीर तरीके से मारपीट की, जिससे महिपाल की मौत हो गई।

एडीजी एमएन ने बताया कि गैंगस्टर, हार्डकोर बदमाश एवं वांछित अपराधियों के बारे में आसूचना संकलन के लिए डीआईजी श्री योगेश यादव के सुपरविजन एवं एडिशनल एसपी विद्या प्रकाश के नेतृत्व में गठित टीम को सूचना मिली कि मनोज नेहरा और उसके साथी नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए निकले हैं। इस सूचना पर पीछा करते हुए एजीटीएफ ने इसके दो साथियों सुभाष व राजेंद्र को थाना दौलतपुरा इलाके में पकड़ लिया। मगर इनामी बदमाश मनोज नेहरा को इसके साथियों ने टीम के साथ हाथापाई कर फरार करवा दिया।

एजीटीएफ ने लगातार मनोज का पीछा जारी रखा। लगातार 48 घण्टे के दौरान नीमराना, कोटपूतली बहरोड, जयपुर अजमेर पीछा कर शुक्रवार देर रात टीम ने अजमेर के रूपनगढ़ कस्बे से इनामी बदमाश को दबोच लिया। जिसे सीकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। इसके दूसरे साथियों को भी एजीटीएफ ने चिन्हित कर लिया है। जिनकी तलाश में कई जगहों पर दबिश दी जा रही है।

एम एन ने बताया कि मनोज नेहरा थाना नेछवा जिला सीकर का हार्डकोर अपराधी है। इसके विरुद्ध हत्या के तीन मामलों सहित कुल दो दर्जन से अधिक आपराधिक प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज है। इसने19 साल की उम्र में हत्या की वारदात कर अपराध की दुनिया में कदम रखा था।

संपूर्ण कार्रवाई में एडिशनल एसपी विद्या प्रकाश का कुशल नेतृत्व एवं हेड कांस्टेबल सोहन सिंह की कांस्टेबल सन्नी कुमार की विशेष भूमिका रही। टीम में इंस्पेक्टर रविंद्र प्रताप सिंह व सुनील सिंह, हेड कांस्टेबल मदन लाल शर्मा तथा कांस्टेबल अरुण कुमार, कुलदीप सिंह एवं चालक श्रवण कुमार शामिल थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Anti Gangster Task Force got success criminal wanted with reward in murder case arrested along with two associates
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: anti gangster, task force, criminal, murder case, crime, jaipur, rajasthan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved