• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सफाई व्यवस्था चाक-चैबन्द रखने हेतु प्रत्येक कचरा डिपो पर एक कर्मचारी व एक हूपर तैनात किया जायेगा

An employee and a hopper will be deployed at each garbage depot to keep the cleanliness system in check. - Jaipur News in Hindi

-राष्ट्रपति की यात्रा व जी 20 समिट सम्मेलन के मध्येनजर अधिकारियों को दिये निर्देश
जयपुर।
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु की आगामी 14 जुलाई को जयपुर की यात्रा व 29 से 31 जुलाई तक जयपुर में होने वाले जी 20 सम्मेलन से पहले नगर निगम जयपुर हैरिटेज ने शहर की सूरत बदलने हेतु तैयारियाॅं शुरू कर दी हैं ताकि इस दौरान जो भी प्रतिनिधि गुलाबी नगरी विशेष कर परकोटे मेें भ्रमण पर आये तो उसकी यादों में जयपुर यात्रा सदैव अविस्मरणीय रहे।

हैरिटेज निगम आयुक्त राजेन्द्र सिहं शेखावत ने बताया कि बृहस्पतिवार को राज्य सरकार द्वारा महामहिम राष्ट््रपति की जयपुर यात्रा व जी-20 सम्मेलन को लेकर विभिन्न विभागों व निगमों को प्रमुख सचिव गृह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये थे । इसी कड़ी में विश्व प्रसिद्व गुलाबी नगरी की ख्याति ऐतिहासिक, साफ-सुथरे व सुन्दर शहर के रूप में और फैले इस मंशा से आयुक्त शेखावत ने शुक्रवार को सभी जोन उपायुक्तों, शाखा प्रभारियों व अधिशाषी अभियंतओं के साथ बैठक की ।

शेखावत ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आगामी 10 दिन के अन्दर फुटपाथों, बरामदों, नालियों, नालों, सड़कों में बने गढ़ढों,डिवाईडर्स व लोहे की रेलिगं की मरम्मत करवायें, फेरोकवर बदलें व नालोें को फेरोकवर से ढकवायें, सीवरेज लाईन व नालियों की मरम्मत करवायें।

उन्होंने उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार को निर्देश दिये कि जी-20 सम्मेलन तक प्रत्येक कचरा डिपो पर एक कर्मचारी व एक हूपर तैनात रहे ताकि कचरा डिपो समय पर उठता रहे व कचरे से बदबू आदि न फैले ।

शेखावत ने उपायुक्त सतर्कता मनीषा यादव को निर्देश दिये कि अस्थायी अतिक्रमण हटाने हेतु अभियान छेड़ें व थड़ी ठेलों को जब्त करने के बाद न छोडं़े ताकि अतिक्रमण की समस्या से शहरवासियों को निजात मिल सके।
उन्होंने उपायुक्त पशु प्रबन्धन को निर्देश दिये कि वे आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाये व इस बात का विशेष ख्याल रखें कि महामहिम राष्ट््रपति की यात्रा व जी-20 सम्मेलन के सम्पन्न होने तक एक भी पशू सड़क पर नजर आया तो उनकी जिम्मेदारी तय होगी।

शेखावत ने उपायुक्त राजस्व व सभी जोन उपायुक्तों को निर्देश दिये कि वे शहर में से अवैध पोस्टर बैनर व होर्डिग्ंस को हटवायें ।

आयुक्त शेखावत ने जलमहल की पाल पर गंदगी न रहे इसका इंतजाम करने साथ ही बरामदों, सार्वजनिक दीवारों, पोल, उधानों आदि का सोंदर्यकरण कार्य शीध्र शुरू करवाने के निर्देश दिये।

शेखावत ने अधिशाषी अभियन्ता मुख्यालय को निर्देश दिये कि वे प्रमुख सार्वजनिक इमारतों, मार्गों, चैराहों, ऐतिहासिक स्मारकों पर अन्गे्रजी में साईनेज लगवायें ।

बैठक में उपायुक्त सिविल लाईन जोन नरेश तंवर, उपायुक्त हवामहल-आमेर, किशनपोल जोन सुरेन्द सिंह यादव, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता एस0के0 वर्मा सहित सभी अधिशाषी अभियन्ता उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-An employee and a hopper will be deployed at each garbage depot to keep the cleanliness system in check.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, president, draupadi murmu, g20 conference, municipal corporation jaipur heritage, commissioner, rajendra singh shekhawat\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved