• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

NAF के जरिये देश में क्रियान्वयन योग्य एजेंडा होगा तैयार

An effective agenda will be ready in the country through NAF - Jaipur News in Hindi

जयपुर/हैदराबाद। इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (I-PAC) ने महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 29 जून 2018 को नेशनल एजेंडा फोरम (NAF) लॉन्च किया है। NAF एक देशव्यापी पहल है, जिसके जरिए गांधीजी के 18-सूत्री रचनात्मक कार्यक्रम पर चर्चा को पुनर्जीवित करना और इस चर्चा के जरिए देश की प्राथमिकताओं को पुनर्कल्पित और सहनिर्मित कर, समकालीन भारत के लिए क्रियान्वयन योग्य एजेंडा तैयार करना है।

लॉन्च के 30 दिन के भीतर ही नेशनल एजेंडा फोरम (NAF) को देशभर से अपार समर्थन मिल रहा है। अब तक 6 देश एवं 20 राज्यों के 142 प्रतिष्ठित शख्सियत, 4,219 कॉलेजों से 28,901 युवा एसोसिएट्स NAF से जुड़ चुके हैं। साथ ही 346 जिलों में फैले 206 सामाजिक संगठनों ने भी NAF को समर्थन दिया है।

नेशनल एजेंडा फोरम अब तक विविध समूह एवं संगठन के लोगों से समर्थन हासिल कर चुका है। प्रो. रामजी सिंह (स्वतंत्रता सेनानी एवं भारत में गांधीवादी विचार के अध्ययन में अग्रणी), डॉ. रविन्द्र कुमार (पद्मश्री सम्मान से सम्मानित), नटवर ठक्कर (पद्मश्री एवं जमनालाल बजाज सम्मान से सम्मानित), डॉ. डी. चेल्लादुरई (डीन, गांधी रिचर्स फाउंडेशन), बाजी मोहम्मद (स्वतंत्रता सेनानी) जैसे गांधीवादी लोगों ने समर्थन दिया है।

इसी प्रकार गांधी स्मारक निधि, सर्वोदय आश्रम,गांधी मिशन इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ इंडिया जैसे गांधीवादी संस्थानों ने अपना समर्थन दिया है। तीजनबाई (कलाकार एवं पद्म भूषण से सम्मानित), राजन मिश्रा (भारतीय शास्त्रीय संगीत गायक एवं पद्म भूषण से सम्मानित), डॉ. ब्रह्म दत्त (कुष्ठरोग के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिए पद्मश्री से सम्मानित), डॉ उषा किरण (पद्मश्री एवं साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित) एवं अन्य नागरिक सम्मान से सम्मानित लोगोंने अपना समर्थन दिया है।

न्यायाधीश एन. एन. माथुर (राजस्थान एवं गुजरात हाई कोर्ट के भूतपूर्व न्यायाधीश), रणजीत शेखर मूशहरी (मेघालय के पूर्व राज्यपाल) जैसे प्रतिष्ठित सरकारी कर्मचारियों ने समर्थन दिया है। मैरी कॉम (बॉक्सर एवं ओलंपिक पदक विजेता), बबीता फोगाट (पहलवान एवं कॉमनवेल्थगेम्स में पदक विजेता), आई एम विजयन (भारतीयफुटबॉलटीम के पूर्वकप्तान), ईश्वर पांडेय (क्रिकेटर) जैसे खेल से जुड़े लोगों ने समर्थन दिया है। पीयूष मिश्रा (अभिनेता, पटकथा लेखक एवं गीतकार), श्याम रंगीला (मिमिक्री आर्टिस्ट), पम्मी बाई (गायक, गीतकार एवं भंगड़ाडांसर) एवं अन्य मनोरंजन से जुड़ी शख्सियतों ने अपना समर्थन दिया है।

I-PAC की आगामी दो सप्ताहों में 21 राज्यों के 750 कॉलेज के छात्रों एवं 320 सामाजिक संस्थाओं तक पहुंचने की योजना है। NAF के लिए वोटिंग जारी है। नागरिकwww.indianpac/naf पर लॉग इन कर NAF का हिस्सा बन सकते हैं और वोट देकर अपना एजेंडा चुन सकते हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-An effective agenda will be ready in the country through NAF
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी, i-pac, national agenda forum, mahatma gandhi, 150th anniversary year, tribute tribute, naf launch, naf countrywide initiative, 18-point creative program of gandhiji, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved