• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

BJP छोड़ समर्थकों सहित कांग्रेस में शामिल हुए अमीन पठान, CM गहलोत और प्रभारी रंधावा ने दिलाई सदस्यता

Amin Pathan left BJP and joined Congress along with his supporters, CM Gehlot and in-charge Randhawa got membership. - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजस्थान विधान सभा चुनाव चरम पर हैं ऐसे में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है। पहले युनूस खान और अब बीजेपी के एकमात्र मुस्लिम चेहरे अमीन पठान कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। अमीन पठान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष रहे हैं। अमीन पठान के साथ कई पार्षदों और भाजपा पदाधिकारियों ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली। पीसीसी के वॉर रूम में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अमीन पठान और उनके समर्थकों को कांग्रेस की सदस्यता दिलवाई। अमीन पठान ने कहा कि उन्होंने 25 साल भाजपा में काम किया। पार्षद से लेकर कई पदों पर रहे। पहले अटल बिहारी वाजपेयी और भैरोंसिंह शेखावत की जो भाजपा थी, वह अब नहीं रही। आज जो नारा है, सबका साथ, सबका विकास यह पहले दिखता था, आज नहीं दिखता है। उन्होंने कहा कि भारत का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ी कितने दिन तक जंतर-मंतर पर धरना देकर बैठे रहे। किसान, मजदूर और गरीबों की भाजपा में अनदेखी हो रही है, इसलिए भाजपा को छोड़ा। कांग्रेस ने कई नीतियां बनाई। खिलाड़ियों से लेकर हर वर्ग के लिए काम किया। इससे प्रभावित होकर कांग्रेस ज्वाइन की है। सीएम गहलोत ने कहा कि अमीन पठान पूरी तरह खेलों को समर्पित रहे हैं। लंबे समय तक भाजपा में रहे, लेकिन वहां जिस तरह का माहौल बना रखा है कि कोई भी व्यक्ति वहां काम करना पसंद नहीं करता। कांग्रेस वह पार्टी है जिसने देश को एकजुट रखने के लिए बलिदान दिया। अमीन पठान के आने से प्रदेशभर में कांग्रेस की ताकत बढ़ेगी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशान साधते हुए कहा कि वे राजस्थान आकार लोगों को भड़का रहे हैं। लाल डायरी पर सीएम गहलोत ने कहा कि लाल डायरी की साजिश गृह मंत्रालय में रची गई। जिसमें हमारे मंत्री को भी शामिल किया गया। उन्होंने साफ किया कि उन्हें लाल डायरी की नहीं, बल्कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने की चिंता है, ताकि जनता को योजनाओं का फायदा मिल सके।
भाजपा द्वारा कन्हैयालाल हत्याकांड पर की जा रही बयानबाजी को लेकर सीएम ने निशाना साधा। उन्होंने कहा, जिस दिन हत्या हुई उस दिन गुलाबचंद कटारिया और राजेंद्र राठौड़ हैदराबाद चले गए। ये डिफेंस में आ गए कि जिन्हें हमने छुड़ाया उन्होंने मर्डर कर दिया। एनआईए क्यों इस मामले को लंबा खींच रही है। गहलोत ने कहा कि कन्हैयालाल का बेटा इंटरव्यू में कह रहा है कि एनआईए कब न्याय दिलाएगी। चार्जशीट तक उन्हें नहीं दिखाई गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Amin Pathan left BJP and joined Congress along with his supporters, CM Gehlot and in-charge Randhawa got membership.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, rajasthan, assembly elections, bjp, yunus khan, amin pathan, congress, state in-charge, sukhjinder singh randhawa, chief minister, ashok gehlot, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved