जयपुर। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 12वें संस्करण की तैयारी कर रहा है, वहीं विचारों और साहित्य के उत्सव के साथ-साथ चलने वाले जयपुर म्यूजिक स्टेज ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों के लाइन- अप की घोषणा की। भारत के दिल में बसा लेकिन दुनिया भर की प्रस्तुतियों के स्वाद से युक्त जयपुर म्यूजिक स्टेज में अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य से स्टाइल, साउंड और इतिहास में बहुआयामी कला का प्रदर्शन करने वाले विभिन्न कलाकार हिस्सा लेंगे। वो चाहे विश्व संगीत हो, गज़ल, फंक, राॅक या ब्लूज जयपुर म्यूजिक स्टेज 2019 की तुलना किसी भी म्यूजिक फेस्टिवल से नहीं की जा सकती है जिसमें विविधता, उत्कृष्टता और सहयोग समाहित है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जयपुर म्यूजिक स्टेज में प्रदर्शन करने वाले कलाकारों में जमीन से जुड़ी और आत्मीय नूरां सिस्टर्स, डबएफएक्स (बेंजामिन स्टैनफर्ड) के साथ सहयोग में प्रमुख शास्त्रीय एवं विष्व संगीत वादक महेश विनयाक्रम, हमेशा से लोकप्रिय रहे व उत्साही पंजाबी लोकगायक जसबीर जस्सी का कुतले खान के साथ पहले कभी न देखा गया समन्वय, फोक-राॅक दिग्गज इंडियन ओसियन, वाॅयलिन दिग्गज डाॅ. एल. सुब्रमण्यम, शिलॉन्ग के ब्लूज़ एक्स सोलमेट और टेक्नोमास्टर्स मिडिवल पंडित्ज़ शामिल हैं।
एक अन्य आकर्षक जोड़ी के साथ यह गति और भी बढ़ेगी क्योंकि जसबीर जस्सी पंजाबी लोकगीतों के सुर लेकर आएंगे जिनके साथ कुतले खान ऊर्जा से भरपूर राजस्थानी लोकगीतों के रंग पेश करेंगे। यह पहला मौका होगा जब दो ऐसे दिग्गज भारतीय लोक कलाकार मंच साझा करेंगे। इन दो आकर्षक प्रस्तुतियों के दम पर यह शाम लोकसंगीत की शक्ति और इसकी अभिव्यक्ति के प्रवाह की गवाह बनेगी।
केजरीवाल अब मनीष सिसोदिया व सत्येन्द्र जैन से लें इस्तीफा - दिल्ली बीजेपी
सीबीआई ने सिसोदिया के घर से जब्त किए जरुरी दस्तावेज और उपकरण
दिल्ली पहुंची तमिलनाडु से चली 'राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा', मशाल थामे कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी मिले
Daily Horoscope