उन्होंने
बताया कि प्रदेश के 23 कारागारों में 40 बैरिक्स का निर्माण कार्य पूर्ण
होने से बन्दी क्षमता में 1645 की अतिरिक्त वृि़द्ध हुई है। उन्होंने बताया
कि झालावाड़ कारागार में 2 बैरिक्स का निर्माण कार्य भी अगले माह तक पूर्ण
होने से बन्दी क्षमता में 111 की अतिरिक्त वृद्धि होगी। ये भी पढ़ें - यहां परियों सी खूबसूरती के साथ नजर आती है बहादुरी
गृहमंत्री
ने न्यायालय के समक्ष पेश किये गये बन्दियों की स्थिति की समीक्षा की।
उन्होने कुछ जिलों में पेश किये गये बन्दियों का प्रतिशत कम होने पर
असन्तोष व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों की अलग से बैठक आयोजित कर
पेश किये गये बन्दियों का प्रतिशत बढाने के निर्देश दिये। इन जिलों में
सवाईमाधोपुर, अलवर, जयपुर, जोधपुर व बीकानेर शामिल है।
इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव से हुआ ओडिशा ट्रेन हादसा: रेल मंत्री
11 जून को पार्टी की रैली को संबोधित करेंगे बृजभूषण
ट्रेन हादसा : ऐसी तत्परता पहले दिखाई जाती तो हादसा नहीं होता - अधीर रंजन
Daily Horoscope