• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नगर निगम नये सिरे से करेगा सभी प्रयास - विष्णु लाटा

All efforts will be made by the municipal corporation - Jaipur News in Hindi

जयपुर। महापौर विष्णु लाटा ने कहा है कि जयपुर शहर की शान में बढ़ोत्ती करने के लिये निगम नये सिरे से सभी प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि गुलाबी शहर जयपुर को विश्वभर के पर्यटक देखने आते है यह हमारे लिये शान की बात हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से पर्यटन में इजाफा होता है साथ ही शहर को आर्थिक लाभ भी मिलता है।
उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जयपुर शहर में सफाई, सीवरेज, लाईट, गार्डन तथा निगम से सम्बन्धित समस्याओं पर कार्रवाई कर उन्हें त्वरित प्रभाव से दूर किया जावें। उन्होंने कहा कि सरकार ने निगम को सुविधा दी है, जयपुर को स्वच्छ बनाना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सफाई में जयपुर के नाम में निखार आए आगन्तुकों को परिवर्तन दिखें, इसके लिये सामूहिक प्रयास किये जाये और प्रत्येक अधिकारी विधि द्वारा दी गई शक्तियों का उपयोग करते हुये समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 एक परीक्षा है और हमें प्रथम आना है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में पार्षदों की भी समुचित भागिदारी सुनिश्चित की जाये। आमजन को लगना चाहिए कि जयपुर में परिवर्तन हो रहा है।
उन्होंने वर्तमान सफाई व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से दूर करने की आवश्यकता पर बल देते हुये उपायुक्त स्वास्थ्य तथा स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 के नोडल अधिकारी विनोद पुरोहित और उपायुक्त स्वास्थ्य द्वितीय शिप्रा शर्मा को निर्देश देते हुये कहा कि जयपुर शहर की सफाई व्यवस्था को चाक चैबंद किया जाए। कहीं से कचरा या गंदगी होने की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जावै। सीएसआई तथा एस आई को इस हेतु पाबंद किया जाये।
स्वच्छ सर्वेक्षण के नोडल अधिकारी विनोद पुरोहित के द्वारा इस अवसर पर जानकारी दी गई कि शहर में अत्यधिक मात्रा में कचरा उत्पन्न करने वाले सभी स्कूल्स, कोचिंग सेंन्टर्स, हाॅस्पिटल, होटल्स, रेस्टोरेंटस, व्यापार मण्डल, आर.डब्ल्यू.ए. (काॅलोनीज/अपार्टमेन्ट) मैरिज गार्डन के मध्य स्वच्छता-प्रतियोगिता का आयोजन एवं विजेताओं को अवार्ड दिये जाने हेतु चर्चा तथा अलग-अलग कैटेगरी में मीडिया पार्टनर्स के लिये यह बैठक आयोजित की गई है।
इस अवसर पर आयुक्त विजयपाल सिंह ने अपने सम्बोधन में नवनियुक्त महापौर का स्वागत करते हुये आश्वस्त किया कि निगम नये उत्साह और उमंग के साथ तथा पूरी ऊर्जा से जयपुर में बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु टीम भावना से कार्य करेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-All efforts will be made by the municipal corporation
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur mayor, vishnu lata, commissioner vijaypal singh, jaipur nagar nigam, jaipur hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved