जयपुर । जिले के खोनागोरिया इलाके में शुक्रवार रात शराब के नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी के सिर पर पत्थर से वार करके हत्या कर दी । जिसके बाद रात भर तीनों बच्चों को लेकर लाश के पास बैठा रहा। शनिवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम को खुद ने सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि मृतका पूजा प्रेम नगर खो नागोरियां रहने वाली थी। वह अपने पति जमन सिंह और 3 बच्चों के साथ यहां रहती थी करीब 10 वर्ष पूर्व उसका विवाह रमन सिंह से हुआ था । घटनाक्रम के मुताबिक रात को जमन सिंह अपनी पत्नी के साथ पास ही के जंगल में शौच के लिए निकला था । जहां उसने पत्नी को पत्थर पर धक्का देकर उसका सिर कुचलकर हत्या कर दी । पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति जमन सिंह अपने तीन बच्चों के साथ शव के पास ही बैठा रहा । शराब के नशे में खुद पति ने ही पुलिस कंट्रोल रूम को पत्नी की हत्या की सूचना दी ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति जमनसिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है । पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से मौके से साक्ष्य जुटाए है जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस की मदद से अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया है। प्रारंभिक जांच में अवैध संबंधों के शक के चलते पत्नी पूजा की हत्या का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल से अतीक अहमद को लेकर यूपी के लिए रवाना, देखें तस्वीरें...
संडे स्पेशल : पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने वाली फैशन
सलमान और सिद्धू मूसे वाला के पिता को ईमेल कर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी डिटेन, मुंबई पुलिस को सौंपा
Daily Horoscope