• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थान में बीजेपी बनेगी अजेय पार्टी - अमित शाह

Ajay by BJP in Rajasthan - Amit Shah - Jaipur News in Hindi

जयपुर । बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि राजस्थान में बीजेपी को आने वाले 3-4 महीने में अजेय स्थिति मेें लायेंगे।। जिससे बीजेपी को कोई विपक्षी पार्टी पराजित नहीं कर सके। राजस्थान बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में प्रेस वार्ता में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने 106 योजनाओं के जरिये देश के गरीब और दलितों के जीवन स्तर का विकास किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे लोकप्रिय नेता बनकर सामने आये है, उन्होंने कहा कि देश के 60 प्रतिशत भू-भाग पर और 55 प्रतिशत जनसंख्या पर बीजेपी का राज है। उन्होंने बताया कि राजस्थान आने का उद्देश्य पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करना है। अखिल भारतीय प्रवास कार्यक्रम के तहत 110 दिनों तक देश के सभी राज्यों में उनके प्रवास का कार्यक्रम है।

उन्होंने कहा कि उनके अलावा पार्टी के 4 लाख विस्तारक बूथों तक पार्टी को मजूबत करने के लिए निकले हुए है। उन्होंने कहा कि केंद्र में निष्पक्ष , पारदर्शी और निर्णायक सरकार कार्य कर रही है और इसी के चलते नोटबंदी और जीएसटी का ऐतिहासिक फैसला लागू हो सका है। वहीं जब खास खबर डॉट कॉम ने यह सवाल पूछा कि नोटबंदी के बाद सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनोमी सर्वे सर्वे के मुताबिक नोटबंदी के बाद 15 लाख लोग बेरोजगार हुए, इस सवाल पर शाह ने सिर्फ इतना कहा कि उन्होंने सर्वे नहीं देखा है, अगर सर्वे हुआ है तो यह देखेंगे कि किस आधार पर यह सर्वे हुआ है। वहीं उन्होंने राममंदिर के मुद्दे पर कहा कि यह मुद्दा पिछले चार लोकसभा चुनाव से है, और पार्टी चाहती है कि कानूनी रूप से और आपसी सहमति से राममंदिर का निर्माण हो। वहीं उन्होंने किसानों के कर्जमाफी के मुद्दे पर कहा कि वित्त मंत्री अरूण जटेली पहले ही स्पष्ट कर चुके है कि किसानों की कर्जमाफी को लेकर संबंधित राज्य सरकारों को फैसला लेना है, तो किसानों की कर्जमाफी पर वसुंधरा सरकार को ही फैसला लेना है। इसके अलावा दलित के घर खाना खाने के सवाल पर शाह ने कहा कि दलित के घर खाना खाने को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिये। साथ ही उन्होंने क्रिमीलेयर को लेकर कहा कि इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक होनी चाहिये और संसद से कानून पारित होना चाहिये।

अच्छा काम कर रही हैं वसुंधरा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह से पत्रकारों ने जब पूछा कि क्या राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन होगा तो उन्होंने इस सवाल के जवाब में साफ कहा कि वसुंधरा जन भावना के अनुरूप अच्छा और प्रशंसनीय काम कर रही हैं। जितना काम उनके नेतृत्व में राजस्थान में हुआ, उतना पहले कभी नहीं हुआ। राजस्थान में वसुंधरा और देश में मोदी की सरकार दोनों मिलकर अच्छा काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान भाजपा सरकार की भामाशाह योजना बहुत अच्छी योजना है। इससे बिना किसी माध्यम के सरकारी योजनाओं का पैसा लाभार्थियों के खाते में सीधा पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने देश के सभी भाजपा शासित राज्यों को भामाशाह योजना का अनुसरण करने को कहा है। केन्द्र की योजनाओं को राज्य में शानदार और प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जा रहा है। चाहे मुद्रा योजना हो या उज्ज्वला योजना। वसुंधरा की सरकार केन्द्र की सभी योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू कर रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, न्याय आपके द्वार, अन्नपूर्णा रसोई, स्किल डवलपमेंट, राजस्थान संपर्क पोर्टल, पंडित दीनदयाल जन कल्याण शिविर जैसी राजस्थान सरकार की योजनाओं को भी सराहा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ajay by BJP in Rajasthan - Amit Shah
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: amit shah in jaipur, padharo shah jaipur, bjp national president amit shah, jaipur news, rajasthan news, rajasthan bjp, rajasthan hindi news, jaipur hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved