• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थान सरकार की कमजोर पैरवी के कारण जयपुर बम ब्लास्ट के आरोपी हुए बरीः अरुण सिंह

aipur bomb blast accused acquitted due to weak lobbying of Rajasthan government: Arun Singh - Jaipur News in Hindi

-भाजपा जयपुर शहर करेगी राजस्थान सरकार की तुष्टिकरण के खिलाफ प्रदर्शन

जयपुर।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने मीडिया से संबोधित करते हुए कहा कि जयपुर बम ब्लास्ट के मामले में हाईकोर्ट में राजस्थान सरकार की ओर से कमजोर पेरवी करने के कारण आरोपी बरी सजा से बच गए।

विभीषिका में 71 लोगों की जान गई और सैकड़ों लोग घायल हुए, कई परिवारों में आजीविका चलाने वाले लोग आज भी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, राजस्थान सरकार न्यायालय में बड़े वकील खडे नहीं कर पाई और ढंग से इस पूरे मामले में पैरवी नहीं कर पाई। पिछले 4 सालों से सरकार का रवैया तुष्टिकरण की नीति का रहा।

अरुण सिंह ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि क्या यह प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी नहीं बनती कि जयपुर बम ब्लास्ट के आरोपियों को सजा दिलाएं ? मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पीडित परिवारों की वेदना को समझना चाहिए, जिन परिवार के लोगों ने अपनों को खोया है उन परिवारों पर इस फैसले के आने के बाद क्या बीत रही होगी। सरकार की लापरवाही का दंश पीड़ित परिवार झेल रहे हैं, मृतकों के परिवार जो वर्षों से न्याय का इंतजार कर रहे थे, उनके साथ राजस्थान सरकार ने मजबूत पैरवी न कर कुठाराघात किया है।

अरुण सिंह ने बताया कि सरकार के इस असंवेदनशील रवैया के प्रति जयपुर शहर भाजपा 1 अपै्रल को बड़ी चैपड़ पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन करेगी और सरकार की कमजोर पैरवी करने की नीति का विरोध करेगी, जयपुर शहर व मंडल पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता व आमजन प्रदर्शन में भाग लेंगे और राजस्थान सरकार से मांग करेंगे सरकार जल्द से जल्द जयपुर बम ब्लास्ट के पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाएं।

अरूण सिंह ने कहा कि कोटा में पीएफआई को राजस्थान सरकार रैली निकालने की इजाजत देती है, जबकि रामनवमी के अवसर धार्मिक क्रियाकलाप के लिए प्रशासन से परमिशन लेनी पड़ती है, एक दर्जन से अधिक पुजारी आत्मदाह कर चुके है एवं कई पुजारियों की हत्याएं हो चुकी है। कांग्रेस सरकार तुष्टिरकरण की राजनीति कर रही है। प्रदेश में खनन व पेपर माफियाओं पर सरकार का संरक्षण है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-aipur bomb blast accused acquitted due to weak lobbying of Rajasthan government: Arun Singh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, bjp state headquarters, bjp national general secretary, state incharge, arun singh, jaipur bomb blast, high court, government of rajasthan, chief minister, ashok gehlot\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved