जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को जयपुर में सिविल लाइंस स्थित जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता (एईएन) ब्रज किशोर डेनवाल और वरिष्ठ कार्यालय सहायक सुरेश कुमार शर्मा को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर नगर-प्रथम इकाई द्वारा की गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शिकायत और गिरफ्तारी :
एसीबी महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि मुख्यालय को एक शिकायत मिली थी जिसमें परिवादी ने आरोप लगाया था कि पानी का कनेक्शन जारी करने के एवज में वरिष्ठ सहायक सुरेश कुमार शर्मा ने एईएन ब्रजकिशोर डेनवाल के नाम पर 60 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। परिवादी के अनुरोध पर यह राशि 50 हजार रुपये तय की गई।
इसके बाद, एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. रवि के सुपरवीजन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जयपुर नगर-प्रथम इकाई ने कार्रवाई करते हुए एईएन ब्रज किशोर डेनवाल और वरिष्ठ सहायक सुरेश कुमार शर्मा को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपियों ने इससे पहले भी परिवादी से 20 हजार रुपये रिश्वत के रूप में ले लिए थे।
आवास और ठिकानों की तलाशी :
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।
कॉमेंट : यह कार्रवाई एक महत्वपूर्ण कदम है जो भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की कड़ी कार्रवाई को दर्शाता है। आगे की जांच जारी है और यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि इस मामले में और क्या खुलासे होते हैं।
हेमंत सरकार का कैबिनेट विस्तार : 11 मंत्रियों ने ली शपथ, छह नए चेहरे
भाजपा को झटका, पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह शंटी 'आप' में शामिल
देश के सभी गांवों में पहुंची बिजली, DDGJY से 49 लाख बीपीएल परिवारों को कनेक्शन : मनोहर लाल
Daily Horoscope