जयपुर। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने प्रदेश की राजधानी के सांगानेर इलाके में सामूहिक दुष्कर्म के बाद महिला के शरीर को ब्लैड से काटकर सडक़ पर पटक जाने की घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इसे बिगड़ी कानून-व्यवस्था की बानगी बताया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पायलट ने कहा कि प्रदेश में जिस प्रकार से मासूम बच्चियों व महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं, वे संपूर्ण प्रदेश को शर्मसार कर रही हैं, परंतु सरकार के स्तर पर ऐसे मामलों की रोकथाम के लिए गंभीर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। बार-बार हो रही ऐसी घटनाएं इस बात को साबित कर रही हैं कि सत्ता में बैठी भाजपा ऐसी घटनाओं को लेकर संवेदनशील नहीं है और ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से नाकाम है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले राजधानी में एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ था और अभी तक उसके अपराधियों को पुलिस नहीं पकड़ पाई है, जो बताता है कि पुलिस की प्राथमिकता में ऐसी घटनाओं को रोकना या सुलझाना नहीं है। भाजपा के राज में अपराधियों के हौसले निरंतर बुलंद हो रहे हैं और महिला उत्पीडऩ का आंकड़ा भी अनियंत्रित हो गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजधानी के ये हालात हैं तो प्रदेश के अन्य क्षेत्रों के क्या हालात होंगे, इसका आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है। महिला उत्पीडऩ नहीं रोक पाना भाजपा सरकार व उसके अधीन काम करने वाले पुलिस प्रशासन की सबसे बड़ी विफलता है।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope