• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एनडीए गवर्नमेंट के आने के बाद देश में ध्रुवीकरण , इसके चलते जगह-जगह तनाव होता है - सीएम अशोक गहलोत

After the coming of NDA government, there is polarization in the country, due to this there is tension everywhere - CM Ashok Gehlot - Jaipur News in Hindi

जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि एनडीए गवर्नमेंट आने के बाद में माहौल बन गया है देश के अंदर-प्रदेश के अंदर भी और मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुद को अपील करनी चाहिए देशवासियों को कि ये जो ध्रुवीकरण हो रहा है ये उचित नहीं है ।
गहलोत ने कहा कि धर्म के नाम पर, जाति के नाम पर, ये देशहित में नहीं है, उसी कारण से जगह-जगह पर तनाव पैदा होता है। दुर्भाग्य से शनिवार को जो घटना हुई है करौली की वो आपके सामने है और आज भी ब्यावर में आपस में एक छोटी सी बात को लेकर झगड़ा हो गया अभी सुबह-सुबह और एक व्यक्ति की हत्या हो गई। तो अब जो ये जाति-धर्म के नाम पर लड़ लेते हैं दो व्यक्ति कोई भी भिड़ सकते हैं, मर्डर हो गया, अगर धर्म अलग-अलग है दोनों का, तो फिर धर्म के नाम पर लोग ध्रुवीकरण करके फिर उसको इश्यू बनाते हैं।
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मेरा मानना शुरू से ही रहा है कि परिवार में जिस गांव में, जिस जिले में, जिस प्रदेश में, जिस देश में अगर शांति-भाईचारा-सद्भाव रहता है, तो वहां पर माहौल बनता है विकास का, आर्थिक स्थिति मजबूत होने का और उसी के आधार पर मैं समझता हूं कि तमाम जो आज चुनौतियां हमारे सामने महंगाई की है या रोजगार की है, बहुत बड़ी चुनौती के रूप में है, नौजवानों में बहुत बड़ी छटपटाहट है पूरे देश के अंदर, ये तमाम समस्याएं तब आती हैं जब आपकी जो अप्रोच है गवर्नेंस करने की, उस पर आपका ध्यान जाता नहीं है और आप खाली परसेप्शन पैदा करके राजनीति करते हैं।
गहलोत ने कहा कि जैसे अभी यूपी के चुनाव में किया गया चुनाव चिन्ह बन गया बुलडोजर, फेक एनकाउंटर हुए वहां पर, उसको भी बता दिया कि जैसे बहुत बड़ा वहां के मुख्यमंत्री ने एक्शन लिए हों। फेक एनकाउंटर करना तो बहुत आसान काम है, पर कानून का राज स्थापित रहे, तभी तो देश चलेगा, न्याय मिलेगा, फेक एनकाउंटर के नाम पर तो कभी निर्दोष लोग मर सकते हैं। तो इसलिए कानून कहता है कि चाहे वो कितना ही बड़ा क्रिमिनल है, तो पूरा प्रोसेस करो और उसको चाहे उसको फांसी दिलाओ, चाहे उसको आजीवन कारावास दिलाओ, चाहे सजा दिलाओ, ये कानून का राज है। कानून का राज स्थापित रहेगा, तब जाकर देश चलेगा, उस रूप में चलेगा, वरना दुश्मनी भी होगी और मन में कई भाव पैदा होते हैं और मैं समझता हूं कि व्यवस्था बिगड़ जाती है। तो मुझे चिंता कल से लगी हुई है जबसे मैंने सुना है कि करौली के अंदर जिस प्रकार से घटना हुई है, मैंने अभी सुबह भी बात की डीजी से, उनको मैंने कहा कि जिन्होंने हरकत की है, जिन्होंने ये दंगे भड़काने का प्रयास किया है, इसके पीछे कौन-कौनसी ताकतें थीं, उन सबके खिलाफ आप कड़ी से कड़ी कार्रवाई करो, चाहे कोई कौम हो, कोई धर्म के लोग हों, उनमें एक मैसेज जाना चाहिए कि राजस्थान में कानून का राज ही स्थापित रहेगा, ये मेरा मानना है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-After the coming of NDA government, there is polarization in the country, due to this there is tension everywhere - CM Ashok Gehlot
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cm ashok gehlot, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved