जयपुर। सांगानेर थाना इलाके में सोमवार रात को एक तीस साल की महिला का अपहरण करने के बाद तीन जनों से उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया। महिला के विरोध करने पर अपहरणकर्ताओं ने महिला के शरीर को ब्लैड से काट दिया और उसे चौरडिय़ा पेट्रोल पंप के पास फेंक कर फरार हो गए। सड़क पर बदहवास मिली महिला का पुलिस ने प्राथमिक उपचार कराया और उसके बयान लिए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह चोरडिय़ा पेट्रोलपंप के पास किसी महिला के जख्मी हालत में पड़े होने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो एक तीस साल की महिला बदहवास हालत में सड़क किनारे मिली। महिला के मुंह व हाथ पर कई जगह ब्लैड से काटने के निशान थे। पुलिस ने महिला को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पूछताछ की तो उसने इतना ही बताया कि तीन लोगो ने देर रात उसका सांगानेर स्थित उसके घर के पास से अपहरण कर लिया। इसके बाद तीनों ने उसके साथ ज्यादती की। महिला ने बताया कि उसके विरोध करने पर आरोपियों ने उस पर ब्लैड से हमला कर लहूलुहान कर दिया। रातभर कार से इधर-उधर घुमाने के बाद आरोपी तडक़े साढे पांच बजे चोरडिय़ा पेट्रोलपंप के पास पटक कर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद महिला सदमे में है। उसने ठीक से पूरा घटनाक्रम नहीं बताया है।
वारदात की शिकार महिला मुल रूप से यूपी की रहने वाली है और यहां सांगानेर में ही किराए के मकान में रहती है। वारदात वाली जगह और आस-पास के संदिग्ध क्षेत्र में पुलिस सघन तलाशी ले रही है। पीडि़ता की हालत में सुधार आने के बाद ही बदमाशो का हुलिया व नाम पता चलेगा। सांगानेर एसीपी अशोक चौहान ने बताया कि महिला के साथ हुई घटना को लेकर गंभीरता से जांच की जा रही है। शुरूआत में मामला संदेहप्रद लग रहा है। उन्होने स्वीकार किया है कि महिला के साथ गलत काम हुआ है। महिला का मेडिकल करवाने के बाद पुलिस प्रकरण की पड़ताल में जुट गई है।
चेन्नई के पास बड़ा रेल हादसा: 19 लोग घायल, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई
एयर इंडिया एक्सप्रेस घटना की जांच करेगा डीजीसीए
सरकार में सैटिंग हो तो अनूप बरतरिया जैसी - रिवर फ्रंट की जांच हुई नहीं, भरतपुर का काम देने की तैयारी
Daily Horoscope