जयपुर। राजस्थान पुलिस के मालखाने लंबे समय यानी सालों से जब्त मादक पदार्थों से भरे पड़े हैं और इन्हें विभाग की ओर से नष्ट भी नहीं किया जा रहा था। लेकिन अब जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से विभिन्न थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त विभिन्न मादक पदार्थों के निस्तारण के लिए ड्रग डिस्पोजल कमेटी बनाई गई और इसे नष्ट करने के तरीके और अन्य जिम्मा सौंपा गया। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि पुलिस ने करीब 37 प्रकरणों में जब्त विभिन्न मादक पदार्थों गांजा, चरस और स्मैक को कानोता नदी की बंजर जमीन में जलाकर नियमानुसार नष्ट किया और 4 दूसरे प्रकरणों में जब्त अफीम को शासकीय अफीम एवं क्षारोद कारखाना नीमच मध्यप्रदेश में जमा करवाया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के कुल 41 प्रकरणों में मालखाना से निस्तारण किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope