• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पांच साल बाद जयपुर के दोनों नगर निगम मिलकर एक साथ मनाएंगे जयपुर स्थापना दिवस समारोह

After five years, both the municipal corporations of Jaipur will celebrate Jaipur Foundation Day together. - Jaipur News in Hindi

जयपुर। जयपुर लोकसभा सांसद मंजू शर्मा ने शनिवार को जयपुर ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर और हेरिटेज मेयर कुसुम यादव के साथ मोतीडूंगरी गणेश जी की पूजा अर्चना कर उन्हें जयपुर समारोह का निमंत्रण देकर इस समारोह की विधिवत शुरुआत की। इस समारोह की खास बात यह है कि पांच साल से ऐसा पहली बार होगा जब जयपुर नगर निगम हेरिटेज और जयपुर नगर निगम ग्रेटर एकसाथ मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। मोतीडूंगरी गणेशजी को न्यौता देने के बाद सांसद और दोनों मेयर ने गंगापोल दरवाजे पर गणेशजी की पूजा अर्चना की। इस दरवाजे के ठीक नींचे जयपुर की नींव रखी गई थी। सांसद मंजू शर्मा, महापौर कुसुम यादव व सौम्या गुर्जर ने जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी के दर्शन करके वहाँ कथक नृत्य करवाकर जयपुर समारोह के आयोजनों का शुभारम्भ किया। यह समारोह एक महीने तक चलेगा। इसमें होनेवाले कार्यक्रमों के जरिए जयपुर की संस्कृति, परंपराए, रीतिरिवाज, खेल व गौरवशाली इतिहास की जानकारी लोगों और पर्यटकों को मिलती है। जिससे संस्कृति व पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है।
इस बार दोनों निगम मिलकर करेंगे समारोह:- पहले जयपुर स्थापना दिवस एकसाथ मनाया जाता था। लेकिन पूर्ववर्ती कॉंग्रेस सरकार ने जयपुर को दो भागों में बांटकर दो नगर निगम ग्रेटर व हेरिटेज बना दिए थे। तब से दोनों निगम अपना अलग अलग कार्यक्रम करते रहे हैं। इस बार सांसद मंजू शर्मा ने पहल करते हुए दोनों निगमों की मेयर सौम्या गुर्जर और कुसुम यादव से बातचीत की और उन्हें एकसाथ मिलकर जयपुर समारोह के लिए तैयार किया। इसके बाद दोनों मेयर ने आज सांसद मंजू शर्मा के साथ इस समारोह का आगाज किया।
भँवरजी ने शुरु करवाया था जयपुर स्थापना दिवस समारोहः जयपुर स्थापना दिवस समारोह सांसद मंजू शर्मा के पिता पूर्व मंत्री एवं पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रहे भंवर लाल शर्मा ने शुरू करवाया था । उन्होंने शहर की संस्कृति परंपराएं, खेल, नृत्य और यहां के वैभवशाली इतिहास को आमजन व पर्यटकों से रूबरू कराने के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया था।। यह समारोह प्रदेश ही नहीं बल्कि देश व दुनिया में काफी लोकप्रिय हुए।
इनका कहना हैः
इस बार दोनों नगर निगम एक साथ मिलकर जयपुर स्थापना दिवस के मनाएंगे। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जयपुर को दो भागों में बांट दिया था। हमारी सरकार दोनों को वापस एक कर रही है। जयपुर फिर से एक रहेगा, एकसाथ समारोह मनाएगा। मैने दोनों निगमों की मेयर से बात की और दोनों अब एकसाथ जयपुर स्थापना दिवस समारोह मनाएंगी।
- मंजू शर्मा सांसद जयपुर
कांग्रेस बांटने का काम करती है। काँग्रेस सरकार ने जयपुर के वैभवशाली इतिहास को बांटने का काम किया लेकिन भाजपा सरकार ने दोनों नगर निगम को एक करने का फैसला किया है। आज के 10 दिन पहले तक यह निश्चय नहीं था कि दोनों नगर निगम एकसाथ समारोह करेंगे या अलग अलग। सांसद मंजू शर्मा ने समारोह एकसाथ कराने के लिए बातचीत की। नतीजा दोनों निगम मिलकर अब समारोह एकसाथ मनाएंगे।
- मेयर कुसुम यादव हेरिटेज नगर निगम

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-After five years, both the municipal corporations of Jaipur will celebrate Jaipur Foundation Day together.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: manju sharma mp, jaipur sthapana diwas samaroh, moti doongri ganesh mandir, soumya gurjar, kusum yadav, govind dev ji temple, bhawar lal sharma, jaipur municipal corporation, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved