• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जल संसाधन मंत्री ने पदभार ग्रहण करने के बाद आईजीएनपी भवन में ली अधिकारियों की बैठक

After assuming charge, Water Resources Minister held a meeting of officials at IGNP Bhawan. - Jaipur News in Hindi

— अभियंताओं को दिया नवाचार का मंत्र


जयपुर । जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत सोमवार को सचिवालय स्थित मंत्रालय भवन में पदभार ग्रहण करने के बाद आईजीएनपी भवन पहुंचे और वहां अधिकारियों एवं अभियंताओं के साथ बैठक में उन्हें नवाचार का मंत्र दिया।

रावत ने कहा कि विभाग में रूटीन कार्यों के साथ-साथ नवाचारों पर भी फोकस किया जाए जिससे आमजन विशेषकर किसान भाई लाभान्वित हो सकें। उन्होंने जल संसाधन विभाग के सौ दिवसीय एक्शन प्लान एवं संकल्प पत्र के बारे में भी चर्चा की।

जल संसाधन मंत्री ने केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं में समन्वय एवं अंतर्राज्यीय जल समझौतों, क्वालिटी कंट्रोल के तहत किए जाने वाले निरीक्षण, प्रगतिरत परियोजनाओं आदि के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों ने विभाग के विजन एवं लक्ष्यों, मुख्य अंतर्राज्यीय जल प्रकरणों, बांधों में लगाए गए स्काडा सिस्टम आदि के बारे में जानकारी दी।

जल संसाधन मंत्री ने परवन, नौनेरा, ईसरदा बांध एवं धौलपुर लिफ्ट जैसी परियोजनाओं की वर्तमान प्रगति के बारे में पूछा और प्रगतिरत परियोजनाओं की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी कराने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त मुख्य सचिव, जल संसाधन एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि विभाग द्वारा सौ दिवसीय कार्ययोजना एवं संकल्प पत्र 2023 पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। सौ दिवसीय कार्य योजना में प्नमुख रूप से क्षेत्रीय स्तर पर जल उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एनीकट, बांध एवं नहरों के जीर्णोद्धार तथा सिंचाई परियोजनाओं की दक्षता में वृद्धि कर किसानों को सिंचाई के लिए अधिक जल उपलब्ध कराने जैसे कार्य किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि किसानों एवं जनता से जुड़े लंबित मुद्धों को प्राथमिकता से हल करने, केन्द्रीय सहायता से संचालित परियोजनाओं में गति लाने तथा विभिन्न परियोजनाओं में गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर विशेष फोकस किया जा रहा है।

समीक्षा बैठक में अतिरिक्त सचिव एवं मुख्य अभियंता जल संसाधन भुवन भास्कर ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम में विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।

इस अवसर पर मुख्य अभियंता सीएडी संदीप माथुर, मुख्य अभियंता क्वालिटी कंट्रोल डी आर मीना, मुख्य अभियंता ईआरसीपी रवि सोलंकी, सचिव इंदिरा गांधी नहर बोर्ड जितेन्द्र दीक्षित, वित्तीय सलाहकार जल संसाधन शिल्पी कौशिक सहित मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता उपस्थित थे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-After assuming charge, Water Resources Minister held a meeting of officials at IGNP Bhawan.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: after assuming charge, water resources minister, held a meeting, of officials, at ignp bhawan, jaipur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved