• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आखिर भड़की वीरांगनाएं : कहा- देवर को नौकरी दिलाना चाह रहे हैं तो क्या वैभव गहलोत की नौकरी छीन रहे हैं?

After all, the heroines got angry: Said- If you want to get a job for your brother-in-law, then are you snatching the job of Vaibhav Gehlot? - Jaipur News in Hindi

- डॉ. किरोड़ी लाल मीणा मीणा ने कहा निष्ठुरता की सीमा पार कर चुके हैं CM

जयपुर।
न्याय की मांग को लेकर पिछले 10 दिनों से धरने पर बैठी वीरांगनाओं का ग़ुस्सा गुरुवार को एक बार फिर फूट पड़ा। तेज़ बारिश में वीरांगनाएं धरना स्थल सचिन पायलट के आवास से CM आवास की ओर से कूच कर गई। यहां पुलिस कर्मियों के साथ उनकी ज़ोरदार झड़प भी हुई। उन्होंने दाँतों में तिनका दबाकर शरणागत होते हुए शहीदों के सम्मान की बात कही।

दोपहर बाद तीन बजे वीरांगनाएँ बारिश की परवाह किए बिना के CM आवास की ओर कूच कर गई। यहाँ बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस कर्मियों ने वीरांगनाओं को रोकने की पूरी कोशिश की। हालात बिगड़ते देखकर सांसद किरोड़ी मीणा भी मौक़े पर पहुँच गये और उन्होंने वीरांगनाओं को रोककर शांति स्थापित की। काफ़ी देर तक झड़प के बाद वीरांगनाओं ने याचना करते हुए कहा कि यह सरकार की हठधर्मिता है कि पिछले 10 दिन से धरने पर बैठने के बावजूद हमारी बात नहीं सुनी जा रही है। मुख्यमंत्री के पास इतना भी समय नहीं है कि हमारे पति देश की रक्षा के लिए कुरबान हो गए उनसे मिलकर उनका दर्द जान सकें। वीरांगनाओं ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि उन्हें पता है कि उनका घर कैसे चल रहा है। हम अपने देवर को नौकरी दिलाना चाह रहे हैं इसमें क्या हम मुख्यमंत्री की बेटे वैभव गहलोत की नौकरी छीन रहे हैं?

रामचरितमानस के अनुसार दांतों में तिनका दबाए पहुंची वीरांगनाएं

डॉ. किरोड़ी मीणा ने कहा कि वीरांगनाएं 10 दिन से धरने पर बैठी हैं लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। वीरांगना मंज़ू जाट आमरण पाँच दिन से अनशन पर है एक और वीरांगना को किसी तरह का ख़तरा हुआ तो इसकी पूरी ज़िम्मेदारी सरकार की रहेगी। डॉ. मीणा ने कहा कि रामचरितमानस में बालीपुत्र अंगद के कहे अनुसार दाँतों में तिनका दबाए हुए वीरांगनाएं मुख्यमंत्री के शरणागत हो रहे शहीदों के सम्मान की याचना कर रही है। पर गहलोत निष्ठुरता की सीमा पार कर चुके हैं। मुख्यमंत्री सम्मान देने के बजाय व्यर्थ की बयानबाजी कर रहे हैं। डॉ. मीना ने कहा कि गुर्जर आंदोलन में मृतक परिवारों में देवर—भतीजों आदि सदस्यों को नौकरी दी गई थी। जब यहाँ नौकरी दे सकते हैं इस मामले में भी कोई दिक्कत नहीं है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-After all, the heroines got angry: Said- If you want to get a job for your brother-in-law, then are you snatching the job of Vaibhav Gehlot?
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, heroines, sachin pilot, cm house, mp kirori meena, vaibhav gehlot\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved