• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जजा छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में प्रवेश 5 जुलाई तक

Admission to Tribe hostels and residential schools till 5th July - Jaipur News in Hindi

जयपुर। जन जाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2018-19 में जयपुर जिले में स्थित राजकीय जन जाति बालक, बालिका आश्रम छात्रावासों एवं एकलव्य मॉडल बालक एवं बालिका आवासीय विद्यालय बिहारीपुरा, तूंगा (बस्सी) में छात्र-छात्राओं के निःशुल्क प्रवेश के लिए 5 जुुलाई तक आवेदन आमन्त्रित किए हैं।

जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पदेन परियोजना अधिकारी (माडा) अनिता चौधरी ने बताया कि इन संचालित छात्रावासों म प्रवेश के लिए आवेदन पत्र 5 से 11 जून तक संबंधित छात्रावास, आवसीय विद्यालय, पंचायत समिति कार्यालय एवं जिला परिषद जयपुर के माडा कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते है।

विद्यार्थियों द्वारा भरे हुए आवेदन पत्र 18 जून तक संबंधित छात्रावास एवं आवासीय विद्यालयों में जमा करवाए जा सकेंगे। प्रवेश के लिए चयनित छात्र-छात्राओं के प्रवेश की अंतिम तिथि 5 जुलाई है।

उन्होंने बताया कि छात्रावास, आवासीय विद्यालय में विधवा महिला के विद्यार्थियों एवं बी.पी.एल. में चयनित अभिभावकों के विद्यार्थियों को प्रवेश में प्राथमिकता रहेगी। किन्तु विद्यार्थी के अभिभावक एवं संरक्षक आयकर दाता नहीं होने चाहिए।

आवेदन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, गत वर्ष पास की गई परीक्षा की अंक तालिका आदि की प्रमाणित प्रति एवं मूल आय घोषणा पत्र संलग्न किया जाना आवश्यक है। छात्र-छात्रा के निवास स्थल की दूरी संबंधित छात्रावास से तीन किलोमीटर से अधिक होना अनिवार्य है। इसी प्रकार एकलव्य मॉडल आवसीय स्कूल बिहारीपुरा, बस्सी में कक्षा 6 से 12 वीं तक के विद्यालय एवं छात्रावास एवं आवासीय विद्यालय में आवास, भोजन, कोचिंग, डेªस आदि सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जायेगी।

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि पंचायत समिति चाकसू में राजकीय जनजाति बालक आश्रम छात्रावास ठीकरिया मीणान में बालक वर्ग के माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के लिए 50 छात्रों के प्रवेश के लिए स्थान रिक्त है।

इसी प्रकार पंचायत समिति जमवारामगढ़ में राजकीय जन जाति बालक आश्रम छात्रावास दन्ताला मीणान (ग्राम पंचायत बिलोद) तथा आमेर पंचायत समिति में राजकीय जनजाति बालक आश्रम, छात्रावास ढण्ढ में भी बालक वर्ग के माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के लिए 50-50 स्थान रिक्त है।

इसके अलावा पंचायत समिति बस्सी में माधोगढ़, बड़वा, कुथाढ़ा खुर्द, टोडा भाटा, पाटन व लालगढ (सीनियर माध्यमिक विद्यालय स्तर) झर, जयराम का बास,, खतैहपुरा व अणतपुरा (माध्यमिक विद्यालय स्तर) तथा चाकसू पंचायत समिति में भगवतसर कांकरिया तथा गिरधारीलालपुरा के बालिका आश्रम छात्रावासों में सीनियर माध्यमिक स्तर की 50-50 रिक्तियां उपलब्ध है, जबकि बस्सी पंचायत समिति में ग्राम पंचायत अणतपुरा के तहत एकलव्य मॉडल बालक एवं बालिका आवासीय विद्यालय, बिहारीपुरा, तूंगा (बस्सी) में बालक एवं बालिकाओं के लिए सीनियर माध्यमिक विद्यालय स्तर की 480 रिक्तियां उपलब्ध है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Admission to Tribe hostels and residential schools till 5th July
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: admission, tribe hostels, tribe residential schools, tribe regional development department, district council, additional chief executive officer, existing project officer mada, anita chowdhury, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved