जयपुर। राजस्थान नदी बेसिन एवं जल संसाधन योजना प्राधिकरण के अध्यक्ष श्रीराम वेदिरे ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के दूसरे चरण में शामिल गांवों को फव्वारा एवं बूंद-बूंद सिंचाई से जोडऩे के निर्देश दिए। वेदिरे मंगलवार को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की निर्देशन समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने मानसून के दौरान 60 लाख पौधे लगाने के लक्ष्य को अर्जित करने के लिए तत्परता से पौधरोपण करने तथा लगाए गए पौधों की देख-रेख की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अभियान के द्वितीय चरण को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए सभी को धन्यवाद दिया।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव वन एन.सी.गोयल, अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज सुदर्शन सेठी, प्रमुख शासन स्वायत्त शासन मंजीत सिंह, प्रमुख शासन सचिव जल संसाधन शिखर अग्रवाल, शासन सचिव पंचायतीराज नवीन महाजन, शासन सचिव ग्रामीण विकास रोहित कुमार, आयुक्त वाटरशेड अनुराग भारद्वाज सहित संबंधित विभागों के नोडल अधिकारी मौजूद रहे।
आगे तस्वीरों में देखें...
ब्रिटेन ने प्रधानमंत्री मोदी को जी7 शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया
नीतीश ने एनआरआई लोगों से बिहार में निवेश का आग्रह किया
सीबीआई ने एक करोड़ की रिश्वत मामले में रेल अधिकारी किया गिरफ्तार
Daily Horoscope