जयपुर । गुलाबी नगरी में सितारों का जमघट देखा जा रहा है, जहां टेलिविज़न और बड़े पर्दे के सितारें जयपुर में शूटिंग और वेडिंग में शिरकत करने शहर में पहुंचे हुए है। ऐसे में शनिवार को कूकस स्थित लोहागढ़ रिज़ॉर्ट में जहां रिएलिटी शो फ़ेम एक्टर प्रिन्स नरूला ने म्यूज़िक अल्बम ‘कमाल’ की शूटिंग पूरी की। वहीं कृष्णा अभिषेक की बहन और एक्ट्रेस आरती सिंह अपने नए म्यूज़िक अल्बम ‘टू सिटर’ की शूटिंग करती दिखी। इस दौरान एक्टर और कॉमेडियन बलराज स्याल और सिंगर दीप्ति तुली के साथ प्रोड्यूसर संकल्प विधानी भी शूटिंग में व्यस्त रहे। इस गाने की शूटिंग जयपुर के अलग-अलग हेरिटेज साइट्स पर की गई जिसमें आमेर और वॉल सिटी में स्थित कई जगहों पर गाने की शूट हुई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दौरान प्रोड्यूसर संकल्प विधानी ने बताया कि हाल ही में शूट हुए 6 गानों ‘बेकदरा’, ‘सुपना’, ‘डेस्टिनी', ‘यक़ीन’, ‘कमाल’ और ‘टू सिटर’ में जयपुर की भव्यता और धरोहर की खूबसूरत झलक दिखेगी।इन सभी गानों के लिए विभिन्न सितारें जयपुर पहुंचे है, इस दौरान जयपुर के आमेर, नहारगढ़, परकोटे, लोहागढ़ फ़ोर्ट, ज़ोन पैलेस और कूकस में इनकी शूटिंग पूरी की गई है।इनमें से कुछ सांग्स साल के अंत तक रिलीज़ किए जाएंगे, जिसमें से 'बेकदरा' और 'सुपना' को जयपुर में ही भव्य रूप से रिलीज़ किया जा चुका है। जयपुर में शूटिंग का शिडयूल 25 अक्टूबर को ख़त्म कर सभी गानों का मुंबई में पोस्ट प्रोडक्शन किया जाएगा।
पीएम मोदी 31 मई को शिमला से लाभार्थियों के साथ करेंगे बात
अमित शाह प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने पहुंचे
गुजरात चुनाव से पहले भाजपा का 51,000 बूथों के मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य
Daily Horoscope