जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने गुरूवार को विधानसभा में कहा कि कोटा दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ में भ्रष्टाचार एवं अनियमितता की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितता सामने आने पर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मेघवाल ने शून्यकाल में विधायक संदीप शर्मा के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर गोपालन मंत्री की ओर से जवाब देते हुये कहा कि कोटा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में एक फर्म को लाभ पहुंचाने के लिए तथा अधिकारियों द्वारा लेबर सप्लाई का ठेका दिलाने में किये गये भ्रष्टाचार की शिकायत राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन को प्राप्त हुई।
उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में मैसर्स चित्रांशु पूर्व सैनिक बहुउद्देशीय सहकारी समिति के साथ दुग्ध संघ कोटा के प्रबंध संचालक तथा लेखाधिकारी को दोषी माना गया। प्राथमिक जांच रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुये दोनों अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी कर 7 दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है।
Nirbhaya Case : तिहाड़ में फांसी-घर तैयार, मुजरिमों पर पाबंदियां बढ़ी! पवन के जेल पहुंचते ही चारों की बातचीत पर बैन
लोकसभा के शीतकालीन सत्र में 116 फीसदी कामकाज, सदन की कार्यवाही ने तोड़े कई रिकॉर्ड
Delhi : सर्वे में आए चौकानें वाले नतीजे, दिल्ली में अभी चुनाव हुए तो भाजपा को मिलेंगी इतनी सीटें
Daily Horoscope