जयपुर। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ के निर्देशानुसार उपायुक्त सतर्कता अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को सतर्कता शाखा की टीम द्वारा नगर निगम जयपुर ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में त्रिवेणी नगर सामुदायिक भवन, शिप्रापथ, वार्ड नं. 64, मानसरोवर मेट्रो स्टेशन, गांधी पथ वैशाली नगर, लालकोठी सब्जीमण्डी, जेके लोन अस्पताल, बांगड अस्पताल, एसएमएस अस्पताल, प्रधान मार्ग मालवीय नगर, जेएलएन मार्ग सर्किल व प्रताप नगर से अस्थाई अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध 9 हजार 500 रूपये का कैरिंग चार्ज कर 06 केन्टर सामान जब्त किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उपायुक्त सतर्कता अजय कुमार ने बताया कि नगर निगम ग्रेटर क्षेत्राधिकार में त्रिवेणी नगर सामुदायिक भवन, शिप्रापथ, वार्ड नं. 64, मानसरोवर मेट्रो स्टेशन, गांधी पथ वैशाली नगर, लालकोठी सब्जीमण्डी, जेके लोन अस्पताल, बांगड अस्पताल, एसएमएस अस्पताल, प्रधान मार्ग मालवीय नगर, जेएलएन मार्ग सर्किल व प्रताप नगर से अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया गया। उपरोक्त कार्यवाही के दौरान 06 केन्टर सामान जब्त कर गोदाम में भिजवाया गया व मौके पर अस्थाई अतिक्रमण करने वालों से मौके पर 9 हजार 500 रूपये का केरिंग चार्ज वसूल किया गया तथा दौरे के दौरान कार्यवाही सतर्कता टीम द्वारा मौके पर समझाईश करते हुए मौखिक पाबंद करवाया कि भविष्य में अस्थाई अतिक्रमण समय से हटा ले अन्यथा नगर निगम जयपुर ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध भारी चालान या प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की घोषणा, रोहित कप्तान, गिल उपकप्तान, शमी की वापसी
आरजी कर बलात्कार-हत्या मामला :आरोपी संजय रॉय दोषी करार, सियालदह कोर्ट ने सुनाया फैसला
भाजपा ने 'आप' पर बनी फिल्म दिखाने से रोका, लगाई पुलिस फोर्स : केजरीवाल
Daily Horoscope