जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस विंग ने शनिवार सुबह कार्रवाई करते हुए 350.46 ग्राम किलो सोना जब्त किया और सोना तस्करी करने के मामले में एक यात्री को हिरासत में लेकी पूछताछ की जा रही है। कस्टम विभाग के मुताबिक आरोपित तस्कर सोने को ट्रॉली बैग में माउथ ऑर्गन, हेयर क्लिप्स के रूप में लेकर आ रहा था। पकडे गए सोने की बाजार कीमत 17 लाख रुपये आकी गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कस्टम्स आयुक्त एससी अग्रवाल ने बताया कि पकडा गया यात्री एयर इंडिया की फ्लाइट से दुबई से सोना लेकर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था। जयपुर एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान यात्री हड़बड़ा गया। यात्री के सामान और बैग की गहनता से जांच की गई,तो यात्री के ट्रॉली बैग में माउथ ऑर्गन,हेयर क्लिप्स के रूप में 350.46 ग्राम तस्करी का सोना बरामद हुआ। आरोपित यात्री द्वारा साथ ही सोने पर वाइट रेडियम की परत चढ़ा कर छुपाने की कोशिश की गई।
लेकिन कस्टम विभाग की टीम ने यात्री को सोने के साथ पकड़ लिया। पकड़े गए सोने की कीमत करीब 17 लाख 22 हजार 511 रुपये आंकी गई है। फिलहाल कस्टम विभाग की टीम यात्री से पूछताछ कर रही है। पूछताछ करके जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर सोना तस्करी कहां से की जा रही थी और कहां पर सप्लाई की जानी थी। इसके अलावा यात्री कब से सोना तस्करी कर रहा है और कौन-कौन लोग सोना तस्करी में शामिल है।
अजीत डोभाल की सुरक्षा में चूक के मामले में सीआईएसएफ के 3 कमांडो बर्खास्त
चार्जशीट में खुलासा- जैकलीन के साथ आमने-सामने के दौरान चंद्रशेखर को याद नहीं थी कई बातें
पंजाब सरकार ने फसल अवशेष मशीनों के वितरण में घोटाले के जांच के दिये आदेश
Daily Horoscope