• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नियमों की पालना नहीं करने वाले ब्लड बैंको के विरुद्ध होगी कार्यवाही: अतिरिक्त मुख्य सचिव

Action against blood banks that do not comply with rules: Action: Additional Chief Secretary - Jaipur News in Hindi

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने खून की अवैध खरीद-फरोख्त को बढावा देने वाली अनियमितताओं पर रोक लगाने, जरूरत मंद के लिए हमेशा रक्त की सुलभता एवं संक्रमण रहित रक्त एकत्रण की सुनिष्चतता के लिए निजी एवं सरकारी ब्लड बैंको के लिए नियत दिशा निदेशों की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए हैं।

सिंह ने गुरूवार को शासन सचिवालय में राजस्थान राज्य रक्त संचरण परिषद की गवर्निंग बाॅडी की आठवीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बहुत बार देखा गया है कि ब्लड बैंक्स द्वारा रोगी के लिए खून प्रदान करते समय उसकी वास्तविक आवश्यकता पर ध्यान नहीं दिया जाता। ऐसे में एक ओर न केवल गैर जरूरतमंद को अनावष्यक खून दे दिया जाता है, दूसरी ओर वास्तविक जरूरतमंद रोगी इससे वंचित रह जाता है। इस व्यवस्था में कई बार गड़बडियों की शिकायतें भी सामने आती हैं। उन्होंने इसके लिए एक डिजीटल व्यवस्था बनाकर जरूरत के हिसाब से प्राथमिकता तय करने एवं ब्लड बैंक में आने वाली हर मांग पर्ची का ऑडिट करवाया जाना सुनिश्चत करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि जिस रोगी को खून के किसी घटक विशेष की ही जरूरत है, उसे पूरे रक्त के बजाय वही घटक दिया जाना चाहिए। इसके लिए सरकारी ब्लड बैंक्स में रक्त के अवयव (घटक) निर्माण हेतु रक्त पृथ्क्करण इकाई स्थापित कर चरणबद्ध रूप से क्षमता संवर्द्धन की जानी चाहिए। इस सम्बन्ध में चिकित्सकों में भी जागरूकता बढाए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि रक्त को संक्रमण रहित रखने के लिए इसके संग्रहण के हर चरण और पहलू पर ध्यान देना जरूरी है। ऐसे में रक्तदान शिविर में रक्तदाता को रक्त देने से पूर्व एवं पश्चात सलाहकार द्वारा पूरी जानकारी दिया जाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

उन्होंने निर्देश दिए रक्तदान शिविर से सात दिन पूर्व इसके सम्बन्ध में राजस्थान राज्य रक्त संचरण परिषद को निर्धारित प्रपत्र में जानकारी नहीं देने वाले और शिविर में निर्धारित मानदण्ड के अनुसार रक्तदाता की जांच नहीं किए जाने पर सम्बन्धित ब्लड बैंक्स पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने ऐसे ब्लड बैंकों पर भी नियमों के अधीन कार्यवाही करने के निर्देश दिए जो निर्धारित मासिक रिपोर्ट परिषद को नहीं दे रहे हैं। बैठक में विशिष्ट शासन सचिव एवं मिशन निदेशक, एनएचएम, डाॅ.समित शर्मा, अतिरिक्त मिशन निदेशक एस.एल.कुमावत, निदेशक, एड्स डाॅ.आर.पी.डोरिया, एसएमएस चिकित्सालय की डाॅ.सुनीता बुन्दास, परिषद् के सदस्य सचिव डाॅ.राजेन्द्र मित्तल एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्य शामिल हुए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Action against blood banks that do not comply with rules: Action: Additional Chief Secretary
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: additional chief secretary rohit kumar singh, blood bank, compliance of rules, action, jaipur news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved