जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर के निर्देशन में अस्थायी अतिक्रमण दस्ते में मय पुलिस जाप्ता के बृहस्पतिवार को फिर भारी संख्या में अस्थायी अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की व लगभग 4 ट््रक सामान जब्त किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गुर्जर ने बताया कि पुलिस जाप्ते के साथ गई सतर्कता शाखा की टोली ने बडी चैपड से त्रिपोलिया बाजार, छोटी चैपड से चांदपोल बाजार, चांदपोल बाजार से संसार चन्द रोड, गोर्वमेन्ट हाॅस्टल से होते हुए एम.आई रोड एवं किषनपोल बाजार में कार्रवाई करते हुए अस्थायी अतिक्रमण हटाये । कार्रवाई के दौरान व्यापारियों व दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण लगाये गये ठेले, रेहड़ी खोमचे, ढाबों के बर्तन, स्टोव आदि सामान को जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण दस्ते ने मौके पर 10 हजार रूपये कैरिंग चार्ज की रसीद काटी व जब्त 4 ट्रक सामान को जनता मार्केट गोदाम में जमा करवाया गया।
गुर्जर ने बताया अतिक्रमण दस्ते द्वारा लगातार दस्ते के वाहन पर तैनात सतर्कता शाखा के कर्मियों द्वारा माईक से दुकानदारों को बरामदों फुटपाथों व सड़क पर भविष्य में कोई सामान नही रखे जाने के लिए प्रतिदिन मुनियादी की जा रही है एवं साथ ही अस्थायी अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी जा रही है
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू 10 महीने बाद पटियाला जेल से रिहा
भारत में व्हाट्सएप ने फरवरी में रिकॉर्ड 45 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगाया
बड़े बदलाव के बीच ट्विटर ने भारत में 6.8 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगाया
Daily Horoscope